9 trucks of coal sold using fake number plates | फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर 9 ट्रक कोयला बेचा: सिंगरौली में पुलिस ने 2 ड्राइवर्स को पकड़ा, साढ़े 4 लाख का कोयला बरामद – Singrauli News

सिंगरौली जिले की मोरवा पुलिस ने गुरुवार को कोयला तस्करी के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने दो ऐसे चालकों को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी नंबर प्लेट का इस्तेमाल कर कोयले की तस्करी कर रहे थे। आरोपियों के पास से 2 ट्रकों में करीब 4.59 लाख का कोयला बर
.
मोरवा थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के अनुसार, मामला तब सामने आया जब एक दिन पहले बुधवार को चंद्रमौली मिश्रा और पूनम चंद्र मालवीय ने अपने ट्रकों के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई। एक ट्रक मुजफ्फरपुर और दूसरा मध्य प्रदेश के बुधनी के लिए निकला था, लेकिन दोनों अपने गंतव्य तक नहीं पहुंचे।
आरोपी 9 ट्रकों का कोयला बेच चुके
पुलिस जांच में पता चला कि पंजाब के रहने वाले गुरतेज सिंह (30) और कमलदीप सिंह (28) ने इन ट्रकों की नंबर प्लेट बदलकर कोयले की तस्करी की। एक ट्रक सतना जिले के बेला से और दूसरा उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे अब तक 9 ट्रक कोयला विभिन्न स्थानों पर बेच चुके हैं।
2 ट्रक कोयला सहित पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी कपूर त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निरीक्षक भूपेंद्र पाठक, सहायक उप निरीक्षक संतोष सिंह, संजीत सिंह, प्रधान आरक्षक सुबोध, सुमंत, अर्जुन और आरक्षक ऋषि सिंह, मंगलेश्वर, दशरथ शामिल रहे।
Source link