Bholenath’s procession will be taken out on Wednesday with pomp and show, Adi Yogi’s tableau will be the center of attraction | इंदौर के सुदर्शन महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव: गाजे-बाजे के साथ बुधवार को निकलेगी भोलेनाथ की बरात, आदि योगी की झांकी रहेगी आकर्षण का केंद्र – Indore News

सुदर्शन महादेव का हल्दी शृंगार
अन्नपूर्णा क्षेत्र के सुदर्शन नगर स्थित सुदर्शन महादेव मंदिर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जा रहा है। बुधवार को शाम 5 बजे महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की गाजे-बाजे के साथ बरात निकाली जाएगी। इसमें भूत-पिशाच और विभिन्न स्वरूपों में देव-दानव
.
मेहंदी की रस्म में शामिल महिला श्रद्धालु
आयोजक दिनेश वर्मा, राजेश जैन और राकेश गोयल ने बताया कि इस बरात का विशेष आकर्षण आदि योगी की झांकी होगी। यह झांकी 21 फीट ऊंची होगी। बरात के समापन के बाद गोधूलि बेला में वैदिक मंत्रोच्चार और मंगलाचरण के साथ भगवान शिव और माता पार्वती की लग्न लगाई जाएगी। इसके बाद विशेष आरती और फिर शुद्ध घी से बना फलाहार का प्रसाद वितरित किया जाएगा। इसके पूर्व महोत्सव के पहले दिन शिव-पार्वती को हल्दी लगाई गई और फिर दूसरे दिन मंगलवार को मेहंदी और भांग का विशेष शृंगार किया गया। इस दौरान दूल्हा बने भोलेनाथ के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। श्रद्धालु महोत्सव के दौरान मंदिर में भजन-कीर्तन भी कर रहे हैं।

मेंहदी की रस्म निभातीं महिलाएं
Source link