Raw liquor caught in Devendranagar | देवेंद्रनगर में पकड़ी कच्ची शराब: दो महिलाओं पर केस, 635 किलोग्राम महुआ लहान जब्त – Panna News

जिले के देवेंद्रनगर कस्बे से आबकारी विभाग ने शराब के बड़े कारखाने पर कार्रवाई की है, जहां से 127 लीटर महुआ की कच्ची शराब और 635 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है।
.
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के देवेंद्रनगर के वार्ड नम्बर 5 सिसोदिया मुहल्ले में पिछले कई महीनों से घरों के अंदर हाथभट्टी महुए की कच्ची शराब बनाने का कारोबार चल रहा था। जिसकी शिकायत पर आबकारी विभाग ने टीम बनाकर शनिवार की देर रात दबिश दी।
दो जगह से जब्त की गई कच्ची शराब
यहां पर निर्मला सिंह पति मंगल सिंह (65) और श्रीमति सिंह पति अनिल कुमार (60) के रिहायशी मकान की तलाशी ली गई। दोनों मकानों में से निर्मला सिंह के यहां से करीब 25 लीटर हाथभट्टी शराब, 200 किग्रा महुआ लहान, शराब बनाने के उपकरण और बर्तन जब्त किए गए हैं। जिसकी अनुमानित कीमत करीब 12 हजार रुपए बताई जा रही है।
आसपास के लोग घर से भागे
वहीं अनिल कुमार के यहां से 40 लीटर हाथभट्टी शराब, 300 किग्रा महुआ लाहन, भारी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण, बर्तन जब्त किए गए हैं। जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 30 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं घरों में तलाशी से घबराए आसपास के लोग अपने घरों में ताला लगाकर भाग गए।
कुछ लोग अवैध शराब लेकर भाग रहे थे। जिन्हें पीछाकर पकड़ने की कोशिश की गई, जो 62 लीटर अवैध शराब और लगभग 135 किग्रा महुआ लहान छोड़ कर भाग गए।
आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय ने बताया देवेंद्र नगर कस्बे से सम्पूर्ण कार्रवाई में 127 लीटर महुआ की कच्ची शराब और 635 किलोग्राम महुआ लहान जब्त किया गया है। दो महिलाओं जिनमें निर्मला सिंह पति मंगल सिंह (65) और श्रीमति सिंह पति अनिल कुमार (60) के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मुकेश पाण्डेय, आबकारी आरक्षक स्मिता ठाकुर, कुलदीप जाटव, नगर सैनिक ओमप्रकाश गोस्वामी, सोहिल खान और सुरेंद्र सोनू बुन्देला शामिल रहे।

Source link