अजब गजब
2022 Top Gainers: इस साल ये 5 स्टॉक साबित हुए कुबेर का खजाना, 2,481% तक दिया रिटर्न

अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Amber Protein Industries Limited) : अंबर प्रोटीन इंडस्ट्रीज की स्थापना 1992 में अहमदाबाद में हुई थी. कंपनी के पोर्टफोलियो में अंकुर रिफाइंड कॉटनसीड ऑयल, अंकुर रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल, अंकुर रिफाइंड सोयाबीन ऑयल और अंकुर रिफाइंड कॉर्न ऑयल शामिल हैं. अंबर प्रोटीन के शेयर ने साल 2022 में 2,362.92 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है. 4 जनवरी 2022 को इस शेयर की कीमत 22.25 रुपये थी जो अब बढ़कर 548 रुपये (Amber Protein Industries Share Price) हो चुकी है.
Source link