Three-day event at Ramchandra Nagar Jain temple in Indore | इंदौर के रामचंद्र नगर जैन मंदिर में तीन दिवसीय आयोजन: स्वर्ण वेदिका प्रतिष्ठा महोत्सव में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने लिया भाग – Indore News

इंदौर के रामचंद्र नगर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में तीन दिवसीय भव्य स्वर्ण वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन हुआ। नागपुर से आए विद्वान पंडित विपिन शास्त्री प्रतिष्ठाचार्य, पंडित रमेशचंद्र बांझल और विधानाचार्य पंडित अशोक शास्त्री के मार्गदर्शन में क
.
वेदी
ट्रस्ट सचिव प्रमोद पहाड़िया ने बताया कि इस अवसर पर यागमंडल विधान का आयोजन किया गया। प्रथम कलश विराजमान और वेदी शुद्धिकर्ता का सौभाग्य निर्मला स्व राजेंद्र पहाड़िया परिवार को मिला। नई वेदिका में चंद्रप्रभ भगवान की स्थापना का सौभाग्य नीलेश-अर्चना पाटोदी को प्राप्त हुआ। मंदिर में पश्चिम क्षेत्र की रामचंद्र नगर, महावीर कृपा एवेन्यू, विंध्याचल नगर, सांखला कॉलोनी, पल्हर नगर सहित 16 कॉलोनियों से 2000 से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन और पूजन में भाग लिया। विधान के अंतिम दिन शांतिधारा, हवन और पुण्यावाचन की क्रिया संपन्न हुई। मंदिर शिखर पर ध्वजारोहण का सौभाग्य अशोक-अमित पाटोदी को मिला।

समारोह में उपस्थित समाजजन
समारोह के सौधर्म इंद्र-इंद्राणी अशोक-आशा बडज़ात्या ने श्रीजी को चांदी की पालकी में विराजमान कर शोभायात्रा निकाली। यात्रा विभिन्न मार्गों से होते हुए रामचंद्र नगर दिगंबर जैन जिनालय पहुंची। जिनालय में विधि-विधान से नई स्वर्ण वेदिका में भगवान को विराजमान किया गया और उनका विधिवत अभिषेक किया गया। कार्यक्रम में विजय कासलीवाल, सुनील पाटनी, नीलेश पाटोदी, अशोक पाटनी, विनोद गंगवाल, सिद्धार्थ बडज़ात्या और अक्षय पाटनी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Source link