Success Story: रुखसाना बानो की मुर्गी पालन की ये तकनीक है जबरदस्त, घर बैठे हो रही है छप्परफाड़ कमाई, जानें तरीका

Agency:News18 Uttar Pradesh
Last Updated:
Raebareli Poultry Farming: यूपी के रायबरेली की रुखसाना बानो महिलाओं के लिए मिसाल बन चुकी हैं. वह मुर्गी पालन कर घर बैठे ही लाखों रुपए कमा रही हैं. उन्होंने बताया कि शुरुआत में समस्या हुई, लेकिन अब इस बिजनेस में…और पढ़ें
मुर्गियों को दाना खिलाती रुखसाना बानो
हाइलाइट्स
- रुखसाना बानो मुर्गी पालन से सालाना 6-7 लाख कमाती हैं.
- मुर्गी पालन की शुरुआत बैंक से कर्ज लेकर की.
- रुखसाना का पोल्ट्री फार्म 5 हजार स्क्वायर फीट में फैला है.
रायबरेली: ‘कठिन परिश्रम ही सफलता की कुंजी होती है’. यह पंक्तियां रायबरेली जिले की रहने वाली रुखसाना बानो पर बिल्कुल सटीक बैठती है. क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत और कठिन परिश्रम के बल पर कुछ ऐसा कर दिखाया कि वह अन्य महिलाओं के लिए प्रेरणा बन गई हैं. दरअसल, रायबरेली जिले के कस्बा शिवगढ़ की रहने वाली रुखसाना बानो बेहद गरीब परिवार से थी. वह अपने पति अब्दुल मजीद के साथ मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करती थी. लेकिन इस काम से उनके परिवार का गुजारा नहीं चल रहा था.
रिश्तेदारों से ली मुर्गी पालन की जानकारी
रुखसाना बानो ने अपना स्वयं स्वरोजगार शुरू करने के बारे में सोचा. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने बाराबंकी जिले के रहने वाले अपने रिश्तेदार से मुर्गी पालन के बारे में जानकारी हासिल किया. वह बताती हैं कि उन्होंने मुर्गी पालन की जानकारी तो हासिल कर ली. परंतु इस काम को शुरू करने के लिए उन्हें पैसों की जरूरत थी. जो उनके पास बिल्कुल भी नहीं था. क्योंकि उनका परिवार पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा था, लेकिन फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और बैंक से कर्ज लेकर मुर्गी पालन का काम को शुरू किया.
रुखसाना बानो ने अपने कठिन परिश्रम के बल पर इस काम के जरिए अपने घर की आर्थिक तंगी को पीछे छोड़ते हुए सफलता की एक नई इबारत लिखी. अब वह मुर्गी पालन करके सालाना अच्छी कमाई कर लेती हैं. उनकी इस प्रेरणा से पूरे परिवार में अब खुशी का माहौल बना हुआ है.
पति के साथ मिलकर करती हैं काम
रुखसाना बानो ने लोकल 18 से बताया कि वह अपने पति अब्दुल मजीद के साथ मिलकर मुर्गी पालन का काम कर रही हैं. उनके पति इस काम में उनकी पूरी मदद करते हैं, जिससे उनका काम आसानी से हो जाता है. उनका पोल्ट्री फार्म 5 हजार स्क्वायर फीट में बना हुआ है. वह बीते 5 सालों से मुर्गी पालन का काम कर रही हैं.
साल भर में होती है तगड़ी कमाई
रुखसाना बानो के मुताबिक शुरुआत में इस काम में 3 से 4 लाख रुपए की लागत आती है. क्योंकि शुरू में पूरा फार्म बनाकर तैयार किया जाता है. उसके बाद लखनऊ से वह पोल्ट्री फार्मिंग के लिए चूजे लाती हैं. साथ ही उनके खान पान के लिए भी वह मुर्गी दाना आहार के रूप में उन्हें देती हैं.समय-समय पर चिकित्सकों को बुलाकर उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराती रहती हैं, जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की बीमारी का सामना न करना पड़े.
उन्होंने बताया कि जब यह चूजे तैयार हो जाते हैं तो उन्हें वह ऑनलाइन माध्यम से ही यानी मोबाइल के द्वारा बिक्री कर देती हैं, जिससे उन्हें कही आना जाना भी नहीं पड़ता है. अब वह इस काम से सालाना 6 से 7 लाख रुपए की कमाई कर लेती हैं. काम की शुरुआत के मुताबिक अब इस काम में सीजन में 80 से 90 हजार रुपए की लागत आती है.
Rae Bareli,Uttar Pradesh
February 10, 2025, 08:53 IST
Source link