मध्यप्रदेश
Pregnant woman injured during Aarti at Bageshwar Dham | बागेश्वर धाम में आरती के दौरान गर्भवती महिला घायल: जल छिड़काव के वक्त धक्का-मुक्की में नीचे गिरी, जिला अस्पताल में भर्ती – Chhatarpur (MP) News

छतरपुर के बागेश्वर धाम में गुरुवार शाम 251 बेटियों के विवाह के लिए आयोजित बुंदेलखंड कन्या महोत्सव के दौरान आरती में पहुंची गर्भवती महिला घायल हो गई। शाम 7 बजे महाराज द्वारा जल छिड़काव के समय धक्का-मुक्की में महिला गिर गई। गुजरात के अहमदाबाद की रहने व
.
एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया सिंगरोली से आए एक परिवार ने सोनी के बच्चों की देखभाल की। घायल सोनी को तुरंत एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टर आशीष ठकराल की देखरेख में ट्रॉमा वार्ड में महिला का इलाज जारी है। गर्भावस्था के कारण उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। सोनी ने बताया कि मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। धक्का-मुक्की में कई अन्य श्रद्धालु भी जमीन पर गिरे और घायल हुए हैं।
Source link