Meeting of two Jain Muni Sanghas in Shajapur | शाजापुर में दो जैन मुनि संघों का मिलन: आचार्य उदार सागर और विनंद सागर ने लोगों को दिया आशीर्वाद – shajapur (MP) News

शाजापुर में रविवार शाम को 5 बजे दो अलग-अलग जैन मुनि संघों के संतों का मिलन हुआ। आचार्य गुरुवर अभिनंदन सागर जी महाराज के शिष्य आचार्य श्री 108 उदार सागर जी महाराज का नगर में आगमन हुआ। इस दौरान नगर में पहले से विराजमान विनम्र सागर जी महाराज के शिष्य श्
.
यह अद्भुत वात्सल्य मिलन समारोह शाजापुर के दिगंबर जैन समाज और नगरवासियों के लिए एक अविस्मरणीय क्षण बन गया। नगर के इतिहास में यह पहला अवसर था, जब दो अलग-अलग संघों के मुनिराजों का मिलन हुआ, जो सामान्यतः बेहद दुर्लभ होता है।
मिलन समारोह के बाद सभी मुनिराज सोमवार बाजार स्थित दिगंबर जैन मंदिर पधारे। वहां धर्मसभा का आयोजन किया गया, जिसमें मुनिराजों ने अपनी अमृतवाणी से उपस्थित श्रद्धालुओं को लाभान्वित किया। कार्यक्रम के समापन पर मुनिराजों ने समाज के सभी लोगों को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया।
Source link