Storm and rain in 21 districts including Bhopal-Jabalpur today | भोपाल-जबलपुर समेत 21 जिलों में आज आंधी, बारिश: MP में मौसम के दो रंग दिखेंगे; पृथ्वीपुर सबसे हॉट, टेम्प्रेचर 47.5° – Bhopal News

नौतपा के नौवें दिन, 2 जून को भी मध्यप्रदेश में मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे। भोपाल, जबलपुर समेत 21 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट है, तो ग्वालियर-निवाड़ी समेत 14 जिलों में लू चल सकती है। इससे पहले शनिवार को भी दिन में तेज गर्मी और दोपहर बाद भोपाल, ख
.
शनिवार को प्रदेश के सबसे ज्यादा टेम्प्रेचर वाले टॉप-10 पृथ्वीपुर, बिजावर, सिंगरौली, सतना, सीधी, ग्वालियर, खजुराहो, रीवा, शहडोल और नौगांव शामिल रहे। पृथ्वीपुर के बाद छतरपुर के बिजावर में टेम्प्रेचर 46.3 डिग्री, सिंगरौली में 46.2 डिग्री, सतना में 46.1 डिग्री, सीधी में 45.6 डिग्री, ग्वालियर में 45.6 डिग्री, खजुराहो में 45.4 डिग्री, रीवा में 45.2 डिग्री, शहडोल में 45.1 डिग्री, नौगांव में 45 डिग्री और दमोह में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बड़े शहरों की बात करें तो भोपाल में पारा 42.5 डिग्री, इंदौर में 40.6 डिग्री, जबलपुर में 44 डिग्री और उज्जैन में पारा 40.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पचमढ़ी में सबसे कम 36.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
आज भी आंधी-बारिश और गर्मी का दौर
IMD, भोपाल के वैज्ञानिक अभिजीत चक्रवर्ती ने बताया कि 30 मई को केरल में मानसून ने दस्तक दे दी है। 1 जून को यह और आगे बढ़ा। इससे प्रदेश में यह निर्धारित तारीख में आ सकता है। अभी प्रदेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव है, जबकि ट्रफ लाइन गुजर रही है। इसकी वजह से शनिवार को कई जिलों में गर्मी का असर रहा। वहीं, कई जिलों में बारिश भी हुई। रविवार को भी ऐसा ही मौसम बना रहेगा।
नौतपा के 5 दिन सबसे गर्म रहे
बता दें कि सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही 25 मई से नौतपा शुरू हो गया था। पिछले 10 में से 5 साल नौतपा में भीषण गर्मी पड़ने का ट्रेंड रहा है। इस बार भी लगातार 5 दिन तक भीषण गर्मी पड़ी रही है। छठे और सातवें दिन कई जिलों में टेम्प्रेचर में गिरावट हुई। शनिवार को भी कुछ जिलों में गर्मी रही तो कुछ जिलों में बारिश हुई।
अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम…


एमपी में शनिवार को इतना रहा टेम्प्रेचर…


Source link