Bhopal News:हमीदिया के डॉक्टरों ने जांघ के रास्ते फेफड़े में कैथेटर डालकर खून की नील की ठीक, सीएम ने दी बधाई – Bhopal News: The Doctors Of Hamidia Cured The Indigo By Inserting A Catheter In The Lung Through The Thigh, Cm

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
हमीदिया अस्पताल में पहली बार टीबी के मरीज का आधुनिक तकनीक से इलाज किया गया है। मरीज की जांघ के रास्ते फेफड़े में कैथेटर डालकर खून की नली को ठीक किया गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल के डॉक्टरों को बधाई दी।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं आज हमीदिया अस्पताल के अपने डॉक्टर्स को बधाई देना चाहता हूं। पहली बार हमीदिया अस्पताल में पहली बार अत्याधुनिक नई तकनीक का इस्तेमाल करके टीबी के मरीज का इलाज किया गया। सरकारी अस्पताल की आलोचना बहुत आसान है, लेकिन उपलब्धियों की भी प्रशंसा की जानी चाहिए। सीएम ने कहा कि जांघ के रास्ते फेफड़े में कैथेटर डाल कर खून की नील को ठीक किया गया। उन्होंने हमीदिया अस्पताल के डॉक्टर राजीव गुप्ता, डॉक्टर लवली कौशल और उनकी पूरी टीम को बधाई दी।
बता दें भोपाल के पुराने शहर के जावेद खान को टीबी की बीमारी है। उनको खांसी में कफ के साथ खून आ रहा था। उन्होंने क्षेत्रीय सांस रोग संस्थान में जांच कराई, जहां पता चला कि फेफड़े में संक्रमण के कारण ऑर्टरी में केविटी हो गई है, जिसके कारण ऑर्टरी में छेद हो गया है। जिससे खून फेफड़ो में जमा होने से खांसी के साथ मुंह से कफ के साथ आ रहा है। इसके बाद डॉक्टरों ने मरीज को ब्रोंकाइल ऑर्टरी एंबोलाइजेशन तकनीक से इलाज करने का निर्णय लिया गया।
Source link