मध्यप्रदेश
Murder in a dispute over teasing sister | इंदौर की द्वारकापुरी में दो दिन में दूसरा मर्डर: बहन से छेड़छाड़ के विवाद में रिश्तेदार के यहां आए युवक ने डंडे-सरिए से किया हमला – Indore News

इंदौर के द्वारकापुरी में शुक्रवार को डंडे और सरिए से पीटकर एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि आरोपी मृतक के घर के पास अपनी बहन के साथ रिश्तेदारों के यहां आया था। बहन को छेड़ने की बात को लेकर विवाद हुआ। इस पर आरोपी ने झगड़ा कर अपने रिश्तेदारों
.
एक दिन पहले हुई थी हत्या
यहां एक दिन पहले ही नीलेश अटूद नाम के युवक के साथ पवन और उसके साथियों ने मारपीट कर उसे भी मौत के घाट उतार दिया था। हिना नाम की महिला से प्रेम प्रसंग के चलते आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद शुक्रवार को फिर से लड़की छेड़ने के विवाद में एक और हत्या हो गई।
Source link