LIC officer duped of Rs. 40 thousand | LIC के अफसर को 40 हजार का लगाया चूना: एप डाउनलोड करा कर दिया वारदात को अंजाम, हजीरा में FIR – Gwalior News

ग्वालियर में एलआईसी अफसर की पत्नी के खाते से ट्रांासफर किए गए पंद्रह हजार रुपए में से पांच हजार रुपए फंसने की शिकायत करने पर खाते से चालीस हजार रुपए की ठगी हो गई। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के 150 प्रगति नगर बिरला नगर की है। ठगी का पता चलते ही पीड़िता ने
.
हजीरा थाना क्षेत्र के प्रगति नगर बिरला नगर निवासी लक्ष्मीनारायण पुत्र किशोरी लाल आर्य एलआईसी कंपनी में हायर ग्रिड असिस्टेंट अधिकारी हैं। वर्ष 2023 में उन्होंने दिल्ली से पंद्रह हजार रुपए का सामान मंगवाया था, जिसमें से दस हजार रुपए का सामान तो आ गया, लेकिन पांच हजार रुपए का सामान नहीं आया तो लक्ष्मीनारायण ने इसकी शिकायत बैंक व अन्य संबंधित स्थानों पर की थी। लेकिन इसका कोई निराकरण नहीं हुआ। इसी बीच उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसे शिकायत की जानकारी ली और इसके बाद उनके मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले ने उनसे शिकायत की जानकारी ली। इसके बाद कुछ एप डाउनलोड़ कराने को कहा और इसके बाद बैंक की साइड पर ऑनलाइन शिकायत करने के निर्देश दिए। शिकायत कर रहे थे कि निकले चालीस हजार एप डाउनलोड करने के बाद वह शिकायत कर रहे थे कि तभी दो बार में उनके खाते से 15 हजार रुपए और 25 हजार रुपए निकलने के मैसेज आए। मैसेज आते ही वह सतर्क हुए और बैंक व पुलिस से शिकायत की। पीडि़त ने बताया कि बैंक सहित अय संबंधित जगह पर शिकायत करने के बाद वह लगातार परेशान हुए और सीएम हेल्पलाइन तक लगाई, तब कहीं अब एफआईआर दर्ज हुई है। पीडि़त ने बताया कि दो शिकायतों का निराकरण अभी तक नहीं हुआ है, जिसमें एक बैंक कर्मचारी तथा दूसरी पुलिस के खिलाफ है। पुलिस का कहना इस मामले में हजीरा थाना प्रभारी शिवमंगल सिंह सेंगर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जएगी।
Source link