देश/विदेश

फिर भी दिल है हिंदुस्तानी… PM मोदी को रूस में याद आया गाना, राजकपूर-मिथुन को क्यों बोले थैंक्यू?

नई दिल्ली: यूक्रेन जंग के बीच पीएम मोदी रूस दौरे पर हैं. पीएम मोदी के इस रूस दौरे पर अमेरिका-चीन समेत पूरी दुनिया की नजर है. ऐसा इसलिए क्योंकि रूस-यूक्रेन जंग के बाद पहली बार पीएम मोदी मॉस्को गए हैं. संकट के समय में पीएम मोदी का रूस दौरा पुतिन को संबल देगा. पीएम मोदी सोमवार को मॉस्को पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. आज यानी मंगलवार को पीएम मोदी मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों से मिले. भारतीय समुदाय के लोगों को पीएम मोदी ने संबोधित भी किया. इस दौरान पीएम मोदी को सालों पुराना बॉलीवुड का एक गाना याद आ गया, जो रूस-भारत के संबंधों पर आधारित है. पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय के सामने उस गाने को दोहराया- सर पर लाल टोपी रूसी, फिर भी दिल है हिंदुस्तानी. साथ ही पीएम मोदी ने राज कपूर और मिथुन चक्रवर्ती का नाम लेकर उन्हें थैंक्यू कहा.

मोदी को याद आया पुराना गाना
दरअसल, पीएम मोदी मंगलवार को मॉस्को में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने भारत और रूस के रिश्तों का जिक्र करते हुए कहा, ‘रूस में सर्दी के मौसम में टेंपरेचर कितना ही क्यों न माइनस में चला जाए, भारत और रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी बनी रही है. ये रिश्ता म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट की मजबूत नींव पर बना है. एक गाना तो यहां के घर घर में गाया जाता था. सर पर लाल टोपी रूसी… फिर भी दिल है हिंदुस्तानी. यह गीत भले ही पुराना हो गया हो, मगर सेंटीमेंट्स एवरग्रीन हैं. पुराने समय में राज कपूर और मिथुन दा जैसे कलाकारों ने भारत और रूस की संस्कृति की दोस्ती को मजबूत किया है. भारत और रूस के हमारे रिश्ते को हमारे सिनेमा ने आगे बढ़ाया है.’

PM Modi Russia Visit Live: भारत कैसे बदल रहा है…PM के बोलते ही अचानक भीड़ से आई आवाज, मोदी है तो मुमकिन है

भारतीय समुदाय के लोगों की मोदी ने खूब की तारीफ
मॉस्को में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से पीएम मोदी ने कहा, ‘यहां आप लोग भारत और रूस के संबंधों को और नई ऊंचाई दे रहे हैं. आपने अपनी मेहनत से, अपनी ईमानदारी से रूस के समाज में अपना योगदान दिया है. यहां देशकों से भारत और रूस के बीच जो अनोखा रिश्ता है, उसका कायल रहा हूं. रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है भारत के सुख-दुख का साथी. भारत का भरोसेमंद दोस्त. हमारे रिशयन फ्रेंड्स इसे द्रुजवा कहते हैं. हम हिंदी में इसे दोस्ती कहते हैं.’ उन्होंने आगे कहा, ‘आज आप सभी भारत और रूस के रिश्ते को नई ऊंचाई दे रहे हैं. हर बार हमारी दोस्ती (रूस-भारत की दोस्ती) को परखा गया है, मगर हर बार हमारी दोस्ती मजबूत बनकर उभरी है. भारत और रूस की इसी दोस्ती के लिए मैं विशेष रूप से मेरे प्रिय मित्र पुतिन के लीडरशिप की सराहना करूंगा.

भारत ही है रूस का असली दोस्त, 2 फोटो से उठेगा ड्रैगन के दिल में दर्द, जिनपिंग बोल रहे होंगे- गजब बेइज्जती है

मोदी ने सुनाई भारत के विकास की गाथा
पीएम मोदी ने कहा कि बीते 10 सालों में भारत ने जो विकास किया है, वह तो केवल ट्रेलर है. आने वाले साल में भारत दुनिया के विकास का अध्याय लिखेगा. आज ग्लोबल इकोनॉमी की ग्रोथ में 15 फीसदी भारत कंट्रीब्यूट कर रहा है. आने वाले समय में इसका और विस्तार होना तय है. ग्लोबल पोवर्टी से लेकर क्लाइमेट चेंज तक, हर चीज को चैलेंज करने में भारत आगे रहेगा. मेरे तो डीएनए में ही है चैलेंज को चैलेंज देना. आज 140 करोड़ भारतीय हर क्षेत्र में सबसे आगे निकलने की तैयारी में जुटे रहते हैं. आपने भी देखा है कि हम अपनी अर्थव्यवस्था को केवल कोविड संकट से ही बाहर नहीं निकालकर लाए हैं. बल्कि भारत ने अपनी अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे मजबूत इकोनॉमी में से एक बना दिया. हम केवल अपने स्वास्थ्य सेवा ही नहीं सुधार रहे हैं, बल्कि हर गरीब को मुफ्त इलाज की सुविधा भी दे रहे हैं. दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ स्किम यानी आयुष्मान भारत भी चला रहे हैं.

Tags: India russia, PM Modi, Russia, Vladimir Putin


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!