“_id”:”67a24cef4f716affe60096ee”,”slug”:”cm-mohan-yadav-announcement-of-opening-an-engineering-college-in-narmadapuram-2025-02-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”CM Mohan Yadav: नर्मदापुरम में इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का एलान, सेठानी घाट में पूजन-अभिषेक किया”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
सीएम मोहन यादव सहित अन्य लोग – फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मध्यप्रदेश में नर्मदापुरम के सेठानी घाट पर नर्मदा जयंती पर्व एवं नर्मदापुरम शहर का गौरव दिवस मनाया गया। नर्मदा जयंती का दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से मंगलाचरण के साथ हुई। वहीं, मंगलवार देर शाम प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नर्मदा जयंती पर्व में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में जल मंच से मां नर्मदा का जलाभिषेक किया एवं शहर में कई विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
Trending Videos
वहीं, मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि नर्मदापुरम में इंजीनियरिंग कॉलेज की उन्होंने घोषणा की है। उन्होंने बताया कि ग्लोबल समिट में कई उद्योग आने की संभावना है। जो नर्मदापुरम शहर में उद्योग के लिए भूमि तलाश रहे हैं। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री इंटरसिटी ट्रेन से भोपाल के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम में राज्य सभा सांसद माया नारोलिया, लोकसभा सांसद दर्शन सिंह चौधरी एवं जिले के चारो विधायक कार्यक्रम में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा कर कहा कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नर्मदा जयंती धूमधाम से मनाई गई है, जिस प्रकार से यहां आस्था और श्रद्धा के साथ जनता और सारा नगर उमड़ा है, आज गौरव नर्मदापुरम का गौरव दिवस भी है और गौरव दिवस के अवसर पर मैंने सरकार की ओर से शुभकामनाएं भी दी है। उन्होंने कहा, मां नर्मदा के किनारे सभी प्रकार के घाटों पर विकसित करते हुए परिक्रमा भी सुव्यवस्थित बने, इसलिए कई सारे कदम हम उठाने जा रहे हैं। आने वाले समय में मध्यप्रदेश के अंदर औद्योगिककरण का जो अभियान चलाया है।
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि बहुत जल्द कारखाने आकार साकार लेंगे। क्योंकि ग्लोबल इन्वेस्टर्स सबमिट आने वाली है। ऐसे में कई सारे उद्योग अभी भी नर्मदापुरम में आकर जमीन मांग रहे हैं। हमने एक बार, दो बार, तीन बार यहां जमीन लेकर बढ़ाते जा रहे हैं, जिस प्रकार की डिमांड आ रही है, आने वाला भविष्य बहुत अच्छा है। नर्मदापुरम में इंजीनियरिंग कॉलेज की मांग आई थी। मैंने इसकी घोषणा की है। यहां जिले में आयुर्वेदिक कॉलेज भी घोषणा की थी। नर्मदापुरम में पांच किलोमीटर दूर में शराब बंदी पहले से ही है।