Diwali celebrated in Guna on India’s victory | भारत की जीत पर गुना में मनाई दीवाली: पुराने बस स्टैंड, जयस्तंभ चौराहे पर युवाओं का हुजूम दिखा; दोनों नगाड़ों पर जमकर थिरके – Guna News

भारत की जीत पर युवा थिरकते हुए नजर आए।
टीम इंडिया ने टी-20 क्रकेट वल्ड कप जीत लिया है।भारत ने फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 रन सेहरा दिया। बारबाडोस के ब्रिजटाउन हुए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी की और 177 का लक्ष्य दिया।
.
रन चेज में साउथ अफ्रीकी टीम 20 ओवर में 8 विकेटपर 169 रन बना सकी। इसी के साथ भारतीय टीम ने ICC ट्रॉफी के 11 साल के सूखे को खत्म कर दिया। भारत ने आखिरी 1CC टूर्नामेंट 2013 में जीता था। वहीं 17 वर्ष बाद भारत ने टी 20 वर्ल्ड कप जीता है। इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में वर्ष 2007 में भारत ने टी 20 कप अपने नाम किया था। 2024 का टी 20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद विराट कोहली ने टी 20 से सन्यास की घोषणा भी कर दी।
टीम इंडिया की जीत होते ही पूरा जिला झूम उठा। जिलेभर में इस जीत का जश्न मनाया गया। टीम इंडिया के फैन्स हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतर आए। भारत माता की जय, वंदे मातरम, इंडिया, इंडिया के नारे हर तरफ गूंजते रहे। शहर के पुराने बस स्टैंड और जयस्तंभ चौराहे पर युवाओं ने जश्न मनाया। बड़ी संख्या में युवक हाथों में तिरंगा थामे जश्न मनाने चौराहों पर पहुंच गए। जयस्तंभ चौराहे पर जमकर आतिशबाजी की गई। जश्न मनाने युवाओं की भीड़ इतनी थी कि चौराहे पर जाम लग गया। कुछ ऐसे ही हालात पुराने बस स्टैंड तिराहे के रहे । यहां भी बड़ी संख्या में युवा जश्न मनाने पहुंचे। ढोल नगाड़ों की थाप पर युवा जमकर थिरकते नजर आए।

Source link