Shajapur: Drunkards will not participate in the Phag Yatra | शाजापुर: फागयात्रा में नशेड़ी नहीं होंगे शामिल: 5 दिवसीय होली उत्सव की तैयारी शुरू; समिति गठित, यादव संयोजक और शर्मा सचिव बने – shajapur (MP) News

शाजापुर नगर में पारंपरिक पांच दिवसीय होली उत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। मंगलवार को श्री कृष्ण व्यायामशाला में आयोजित सर्व हिंदू उत्सव समिति की बैठक में समिति का गठन किया गया। बैठक में सर्वसम्मति से बालकृष्ण यादव को संयोजक और गौरक्षक धर्मेंद्र शर
.
आजाद चौक पर होने वाले इस पांच दिवसीय उत्सव में सुबह रंगों की होली और शाम को सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। समिति ने इस वर्ष होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया है। रंगपंचमी पर निकलने वाली फागयात्रा के दौरान कपड़े फाड़ने, काला रंग लगाने और नशे में धुत होकर शामिल होने पर प्रतिबंध लगाया गया है।
बैठक में श्री कृष्ण व्यायामशाला ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र व्यास, संरक्षक तुलसीराम भावसार, दिलीप भंवर समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। पंडित आशीष नागर की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में आने वाले सनातन धर्म के अन्य उत्सवों पर भी चर्चा की गई।
Source link