मध्यप्रदेश
Father and son who cheated in the name of potency medicine arrested | शक्तिवर्धक दवा के नाम पर ठगने वाले बाप-बेटे अरेस्ट: ठगी के रुपय से खरीदी 2 लाख की करिश्मा बाइक और एफडी कराईं – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में 60 साल के बुजुर्ग से शक्तिवर्धक दवा के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने अरेस्ट किया। जड़ी बुटी की दुकान लगाने वाले बाप-बेटे ने सरकारी कर्मचारी के पर्सनल फोटो वायरल करने की धमकी देकर 8.53 लाख रुपए ले लिए थे। इसके बाद भी 4 लाख रुपए की ओर डिमांड की जा रही थी। बुजुर्ग की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपी बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया। शनिवार को पुलिस ने आरोपी बाप बेटे को गिरफ्तार किया।
पिपरिया थाना टीआई गिरीश त्रिपाठी ने बताया आरोपियों ने
Source link