IND vs WI: डेब्यू टेस्ट में ईशान किशन ने जमीन से चिपकता कैच लपका, देखें यह वायरल वीडियो | IND vs WI 1st test ishan kishan takes brilliant catch watch the video

Cricket
oi-Naveen Sharma
IND
vs
WI,
1st
Test:
भारतीय
विकेटकीपर
ईशान
किशन
ने
डेब्यू
करने
के
बाद
एक
शानदार
कैच
भी
पकड़ा
है।
टेस्ट
क्रिकेट
में
शिकार
का
खाता
भी
किशन
ने
खोल
लिया
है।
एक
नीचे
कैच
को
पकड़कर
किशन
ने
टेस्ट
क्रिकेट
में
अपनी
कीपिंग
के
करियर
का
शानदार
आगाज
किया।
विकेट
के
पीछे
ईशान
किशन
का
पहला
शिकार
बनने
वाले
बल्लेबाज
का
नाम
रैमन
रिफर
है।
शार्दुल
ठाकुर
की
बाहर
जाती
हुई
गेंद
पर
रिफर
ने
ड्राइव
करने
का
प्रयास
किया
था।
गेंद
बल्ले
का
किनारा
लेकर
पीछे
चली
गई
और
किशन
ने
गोता
लगाते
हुए
एक
शानदार
कैच
पकड़
लिया।

बल्लेबाजी
के
लिए
अच्छी
नज़र
आ
रही
पिच
पर
वेस्टइंडीज
के
कप्तान
कार्लोस
ब्रैथवेट
ने
टॉस
जीतकर
पहले
बल्लेबाजी
करने
का
निर्णय
लिया
था
लेकिन
अश्विन
ने
उनका
यह
फैसला
गलत
साबित
कर
दिया।
अश्विन
ने
विंडीज
के
दोनों
ओपनरों
को
सस्ते
में
निपटा
दिया।
IND
vs
WI:
पिता
के
बाद
पुत्र
को
किया
आउट,
रविचंद्रन
अश्विन
ने
टेस्ट
क्रिकेट
में
बनाया
अनोखा
रिकॉर्ड
तेगनारायण
चन्द्रपॉल
को
आउट
करते
हुए
अश्विन
ने
अपने
खाते
में
एक
खास
रिकॉर्ड
भी
शामिल
कर
लिया
टेस्ट
क्रिकेट
में
पुता
और
पुत्र
को
आउट
करने
वाले
वह
पहले
भारतीय
गेंदबाज
बन
गए।
साल
2011
में
अश्विन
ने
तेगनारायण
के
पिता
शिवनारायण
चन्द्रपॉल
को
भी
आउट
कर
किया
था।
टॉस
से
पहले
भारतीय
टीम
में
दो
नए
खिलाड़ियों
के
डेब्यू
की
खबर
सामने
आई
थी।
यशस्वी
जायसवाल
और
ईशान
किशन
को
टीम
में
शामिल
कर
लिया
गया।
किशन
को
पूर्व
भारतीय
कप्तान
कोहली
ने
टेस्ट
कैप
प्रदान
की।
उनके
अलावा
रोहित
शर्मा
ने
यशस्वी
जायसवाल
को
टेस्ट
कैप
प्रदान
की।
Lord
Shardul
Thakur
doesn’t
waste
time.Also,
Ishan
Kishan’s
maiden
Test
catch
😍
..#INDvWIonFanCode
#WIvIND
pic.twitter.com/kufukYWBfo—
FanCode
(@FanCode)
July
12,
2023
रोहित
शर्मा
ने
पहले
ही
बता
दिया
था
कि
टीम
इंडिया
की
प्लेइंग
इलेवन
में
दो
स्पिनर
रहेंगे।
अश्विन
के
अलावा
जडेजा
को
भी
टीम
में
शामिल
किया
गया।
सिराज,
शार्दुल
और
जयदेव
उनादकट
के
रूप
में
तीन
तेज
गेंदबाजों
को
शामिल
किया
गया।
इस
तरह
एक
संतुलित
टीम
मैदान
पर
उतारी
गई,
विंडीज
टीम
कमजोर
दिख
रही
है।
English summary
IND vs WI 1st test ishan kishan takes brilliant catch watch the video