‘Shark Tank’ will be in GIS… | जीआईएस में होगा ‘शार्क टैंक’…: प्रदेश के 10 स्टार्टअप को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफॉर्म – Bhopal News

राजधानी में होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में जहां बड़े -मध्यम उद्योगों को देश -विदेश के निवेशकों से साझेदारी के अवसर मिलेंगे, वहीं चुनिंदा स्टार्टअप को भी ग्लोबल प्लेटफॉर्म मिलेगा। मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड और आईआईटी
.
अब तक प्रतियोगिता के लिए 87 स्टार्ट अप ने अपनी एंट्री भेज दी है। इनमें से 15 -20 प्रस्तावों को चुनकर ऑनलाइन पिचिंग यानि प्रेजेंटेशन का मौका दिया जाएगा। 8 से 10 चुने गए स्टार्ट अप अपने प्रोजेक्ट के बारे में जीआईएस के पहले दिन एक्सपर्ट्स के सामने प्रेजेंटेशन दे पाएंगे।
एक्सपर्ट्स में वेंचर कैपिटलिस्ट, एंजेल इन्वेस्टर्स और देश -विदेश के निवेशक भी शामिल होंगे। प्रोजेक्ट पसंद आए तो इन्हे फंडिंग भी मिलेगी। प्रतियोगिता में टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हेल्थटेक, फिनटेक, एग्रीटेक, इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम डिजाइन एंड मैन्युफैक्चरिंग और मैन्युफैक्चरिंग जैसे क्षेत्रों में काम कर रहे मध्य प्रदेश के स्टार्टअप आवेदन कर सकते हैं।
स्टार्टअप का स्टार्टअप इंडिया में पंजीकरण होना चाहिए और आइडिया नया होना चाहिए। शार्क टैंक टीवी कार्यक्रम की तरह स्टार्ट अप निवेश मागेंगे।
उद्देश्य- छोटे स्टार्ट अप को बढ़ावा देना
दृष्टि फाउंडेशन के वैभव जैन ने कहा कि गुजरात और महाराष्ट्र जैसे राज्यों की तुलना में मप्र के स्टार्ट अप बड़े स्तर पर नहीं पहुंच सके हैं। जीआईएस में मौका देकर इन स्टार्ट अप्स को ग्लोबल प्लेटफार्म दिया जाएगा। विदेशी निवेशक भी प्रोजेक्ट पसंद आने पर फंडिंग कर सकते हैं।
Source link