Monsoon meter, average rainfall of 593.5 mm recorded in the district so far, agricultural scientists gave advice to farmers | जिले में अब तक 593.5 मिलीमीटर औसत वर्षा रिकॉर्ड: कृषि वैज्ञानिकों ने फसल को कीट से बचाने के लिए जारी की एडवाइजरी – Sehore News

जिले में बीते 24 घंटे में 6.2 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 0.0, मिलीमीटर, श्यामपुर में 0.0, आष्टा में 24.0, जावर में 4.3, इछावर में 12.0, भैरूंदा में 4.0, बुधनी में 2.6 और रेहटी में 3.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। वहीं
.
अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अभी तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 675.5, मिलीमीटर, श्यामपुर में 652.5, आष्टा में 577.0, जावर में 411.3, इछावर में 802.5, भैरूंदा में 430.2, बुधनी में 583.1 तथा रेहटी में 616.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
खरीफ फसल सोयाबीन, उड़द, अरहर, मक्का, बाजरा, की फसलों की बुवाई को एक माह हो चुके हैं। सोयाबीन की फसल में ब्लू बीटल, चक्र भृंग, सफेद मक्खी, मक्का में इल्ली, ज्वार में तना छेदक, मूंगफली में सफेद सुंडी, रस सूचक कीट का प्रकोप देखा जा रहा है। समन्वित कीट नियंत्रण के अंतर्गत प्रकाश प्रपंच, फेरोमेन ट्रैप, टी-आकार की खूंटी, जैविक व रासायनिक कीटनाशक का प्रयोग करें। अनुशासित मात्रा में अनुशासित रसायनों को नेपसेक स्प्रेयर या ट्रैक्टर चलित स्प्रेयर से 400-500 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर व पावर स्प्रेयर से 120 लीटर पानी प्रति हेक्टेयर छिड़कें।
किसानों के लिए एडवाइजरी जारी
कृषि वैज्ञानिक के अनुसार सोयाबीन में कीट नियंत्रण और पत्ती काटने वाले कीट के लिए क्लोरेंट्रानिलीप्रोल 18.5 एस.सी. मात्रा 150 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें। सोयाबीन में तना मक्खी व सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए थायोमिथाक्जाम 12.6+लेम्डा सायहेलोथ्रिन 9.5 मात्रा 125 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें। सोयाबीन में चक्र भृंग कीट के लिए टेट्रानीलीप्रोल 18.18 एस.सी. मात्रा 250 से 300 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें।
मूंग व उड़द में सफेद मक्खी के नियंत्रण के लिए खेत में पीले चिपचिपे ट्रैप 15 से 20 प्रति हेक्टेयर व थायोमिथाक्जाम 25 डब्ल्यू. जी. मात्रा, 125 ग्राम प्रति हेक्टेयर या बीटासायफ्लूथ्रिन 8.49+इमिडाक्लोप्रिड 19.8 मात्रा 350 मिली प्रति हेक्टेयर छिड़कें।
Source link