B.Sc students get zero marks in Foundation Mathematics | बीएससी छात्रों को फाउंडेशन-गणित में जीरो नंबर: नागदा कॉलेज के 50 से अधिक छात्र पहुंचे विक्रम यूनिवर्सिटी, कुलपति ने दिया जांच का आश्वासन – Ujjain News

विक्रम यूनिवर्सिटी में बीएससी द्वितीय और तृतीय वर्ष के परीक्षा परिणामों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। नागदा शासकीय कॉलेज के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं गुरुवार को यूनिवर्सिटी पहुंचे और फाउंडेशन तथा गणित विषय में जीरो नंबर दिए जाने का विरोध किया।
.
एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रीतेश शर्मा के अनुसार, कॉलेज में नियमित रूप से पढ़ने वाले लगभग 125 विद्यार्थियों में से आधे से अधिक को इन विषयों में शून्य अंक मिले हैं। छात्रों का कहना है कि फाउंडेशन का प्रश्न पत्र ओएमआर शीट पर लिया जाता है और कई छात्रों को पिछले वर्ष के समान ही अंक दिए गए हैं।
नागदा शासकीय कॉलेज के 50 से अधिक छात्र-छात्राएं गुरुवार को यूनिवर्सिटी पहुंचे और फाउंडेशन तथा गणित विषय में जीरो नंबर दिए जाने का विरोध किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए कुलपति अर्पण भारद्वाज और कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार शर्मा ने कॉलेज प्राचार्य से चर्चा की। उन्होंने सोमवार तक संबंधित विषयों के शिक्षकों को यूनिवर्सिटी भेजने का निर्देश दिया है, जहां वे छात्रों की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करेंगे।
इससे पहले दो दिन पहले रतलाम के विद्यार्थी भी इसी तरह की समस्या लेकर यूनिवर्सिटी पहुंचे थे। कुलपति भारद्वाज ने पूरे मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान नागदा युवा कांग्रेस के शहर अध्यक्ष नंदू गुर्जर, युगांश शर्मा, गौतम बैरागी, वासुदेव पटेल, दीपेश पाटीदार सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Source link