मध्यप्रदेश

Fifth day of budget session of MP Vidhansabha; Dr Mohan Yadav; Umang Singhar; BJP; MP COngress | MP विधानसभा में आज भी बजट पर चर्चा: नर्सिंग घोटाले पर फिर हंगामे के आसार; जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का मुद्दा भी उठेगा – Bhopal News

मध्यप्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज यानी शुक्रवार को पांचवां दिन है। आज भी बजट पर चर्चा होगी। इसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपनी बात रख सकते हैं। हालांकि, सदन में नर्सिंग घोटाले पर हंगामे के पूरे आसार हैं।

.

जल जीवन मिशन में हुई गड़बड़ी के मुद्दे पर भी विपक्ष सरकार को घेर सकता है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार का कहना है कि पाइप लाइन बिछा दी गई लेकिन पानी कई गांवों में नहीं पहुंच पाया है। सरकारी सिस्टम में भ्रष्टाचार है। मेरे पास सारे तथ्य हैं। सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

नर्सिंग घोटाले पर कांग्रेस के विधायक सर्वदलीय कमेटी बनाने की मांग कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष सिंघार पिछले चार दिन से जांच के लिए कमेटी बनाने की मांग पर अडे़ हैं। वहीं, सत्ता पक्ष के विधायकों का कहना है कि इतिहास में पहली बार ध्यानाकर्षण पर 4 घंटे तक एक ही विषय पर चर्चा हो चुकी है। विपक्ष मुद्दाविहीन है। झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।

चौथे दिन रात 10 बजे तक चला सदन

बजट सत्र के चौथे दिन गुरुवार को रात 10 बजे तक सदन की कार्यवाही चलती रही। सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने बजट पर अपनी-अपनी बात रखी। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बजट में ओबीसी के लिए कम राशि का प्रावधान क्यों किया गया? वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि मुझे यह कष्ट हुआ कि पूरे बजट को नहीं सुना गया। कम से कम आप बात को सुनते, फिर आप अपनी बात कहते।

बजट पर चर्चा के दौरान विपक्षी सदस्यों ने कई मुद्दों पर सरकार को घेरा। इस दौरान सदन में कई बार हंगामे की स्थिति भी बनी। कांग्रेस ने नर्सिंग घोटाला, महाकाल लोक में भ्रष्टाचार समेत कई मुद्दे उठाए। कांग्रेस विधायक महेश परमार ने कहा कि उज्जैन में सिंहस्थ के नाम पर बेशकीमती जमीन की बंदरबांट की जा रही हैं। उनके इस बयान पर सदन में जमकर हंगामा हुआ।

टिमरनी विधायक अभिजीत शाह गुरुवार को मूंग की बोरी कंधे पर रखकर विधानसभा पहुंचे। उन्होंने कहा, ‘सरकार किसान विरोधी है।’

नेता प्रतिपक्ष बोले- 8 हजार करोड़ की घोषणाएं, काम 8 करोड़ का नहीं

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पहले 8 हजार करोड़ की घोषणाएं की गई। काम 8 करोड़ का भी शुरू नहीं हुआ। सिंघार ने कहा कि मध्यप्रदेश में दूसरे राज्यों के मुकाबले पेट्रोल-डीजल सबसे ज्यादा महंगा है। बजट में इसकी कीमत घटाने को लेकर कोई प्रावधान नहीं किया गया।

वित्त मंत्री ने कहा- कमियों को ठीक करेंगे, यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी

वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि हम जिम्मेदारी से कह रहे हैं कि अगर विपक्ष के साथियों ने कुछ कहा है तो हम पूरा रिकॉर्ड निकलवा कर कमियों को ठीक करेंगे। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है।

मंत्री सारंग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन पर चर्चा की मांग उठाई

इससे पहले गुरुवार को ही नर्सिंग घोटाले के मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने मंत्री विश्वास सारंग के खिलाफ विशेषाधिकार हनन पर चर्चा की मांग की। इस पर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि उन्हें सूचनाएं मिली हैं। इनका परीक्षण करने के बाद आगे का निर्णय लेंगे। विपक्ष चर्चा कराने की मांग पर अड़ा रहा। इसके चलते सदन में हंगामे की स्थिति बन गई।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!