मध्यप्रदेश

Chhindwara News: Chaudhary Gambhir Singh Who Was Mla From Chaurai Dies Of Heart Attack Mp Hindi News – Madhya Pradesh News

विस्तार


छिंदवाड़ा की चौरई विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके चौधरी गंभीर सिंह का हृदय गति रुक जाने से शुक्रवार सुबह 10 बजे निधन हो गया। उनके निधन से चौरई और छिंदवाड़ा में शोक की लहर दौड़ गई। उनके करीबी गुंजन शुक्ला ने बताया कि चौधरी गंभीर सिंह शुक्रवार सुबह अपने घर में चाय पीने के बाद कुर्सी पर बैठे थे, इस दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा। उनके मुंह से झाग आने के बाद उनका बेटा उन्हें पास ही एक डॉक्टर के पास ले जाया। जांच के बाद  डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि चौधरी गंभीर सिंह एक समय में कमलनाथ के खासे करीबी थे। उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत 1995 में चौरई विधानसभा क्षेत्र से की थी, जब वे जिला पंचायत उपाध्यक्ष बने। उन्होंने 1998 में चौरई विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने। लेकिन, इसके बाद उन्होंने दो बार और चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए।

लोकसभा चुनाव के समय भाजपा में हुए थे शामिल

पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह ने कमलनाथ से नाराजगी के चलते लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे। रघुवंशी समाज में उनका अच्छा प्रभाव था, ऐसे में उनके निधन से समाज में शोक की लहर है।

सांसद और पूर्व सांसद ने दी श्रद्धांजलि

चौधरी गंभीर सिंह के निधन से छिंदवाड़ा की राजनीति में भी शोक की लहर देखी जा रही है। पूर्व सांसद नकुलनाथ और सांसद विवेक बंटी साहू ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जाने से छिंदवाड़ा के राजनीतिक जगत को एक बड़ी क्षति हुई है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!