Women told their problems in public hearing | जनसुनवाई में महिलाओं ने बताई समस्या: कहा- जल जीवन मिशन वालों ने पाइप लाइन तोड़ दी, पीने का पानी भी नहीं मिल रहा – Mandsaur News

मन्दसौर जिले में प्रति मंगलवार को जनसुनवाई का आयोजन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा हाल ने जनसुनवाई का आयोजन हुआ, जिसमें कलेक्टर दिलीप यादव ने जनसमस्याए सुनी और संबंधित विभाग को समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए।
.
वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी अनुराग सुजानिया ने लोगों की समस्याएं सुनी व निराकरण किया। जिलेभर से पीड़ित लोग अपनी समस्याए लेकर कलेक्ट्रेड व एसपी कार्यालय पहुंचे और अपनी समस्याए अधिकारियो को बताई।
सिंदपन गांव से कई महिलाएं पानी की समस्या लेकर पहुंची। महिलाओं का कहना था कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत खोदी गई पाइप लाइन में पूरानी पाइप लाइन तोड़ दी गई वही नई पाइप लाइन भी नहीं डाली। अब 4 व 5 वार्ड के रहवासीय को पिने का पानी तक नहीं मिल रहा।
महिलाओं ने कहा कोई वैकल्पिक व्यवस्ता ही करवा दीजिए, सरपंच साहब भी नहीं सुन रहे। इसके साथ ही अन्य ग्रामीण क्षेत्रों से ही पीड़ित लोग समस्या लेकर पहुंचे , कलेक्टर यादव ने जन समस्याओं को सुना और सम्बंधित विभाग को निराकरण करने के निर्देश दिए।
Source link