The case of the dead body found in the house turned out to be a murder | घर में मिले शव का मामला हत्या का निकला: छोटे भाई ने लट्ठ से हमला कर उतारा मौत के घाट, पुलिस को किया गुमराह – Ratlam News

रतलाम के रावटी थाना क्षेत्र में घर में मिले शव का मामला हत्या का निकला है। छोटे भाई ने बड़े भाई पर लट्ठ से जानलेवा हमला कर दिया। बाद में घायल अवस्था में छोड़ चला गया। सुबह जब वह लौटा तो बड़ा भाई मृत मिला। हत्या का राज छुपानेके लिए आरोपी छोटे भाई ने पुल
.
पुलिस केअनुसार 15 जुलाई को प्रहलाद (45) पिता रामस्वरुप गेहलोत निवासी भुतिया ने रावटी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया कि उसका भाई भागीरथ (50) पिता रामस्वरुप गेहलोत निवासी भुतिया का होकर घर में अकेला रहता था। घर जाकर देखा तो वह जमीन पर पडा हुआ था। उसके कान के पास चोट होकर खुन निकला हुआ था। तब पुलिस ने मर्ग कायम किया।
मर्ग जांच में पुलिस ने सूचनाकर्ता प्रहलाद गेहलोत और उसके एक अन्य भाई भंवरसिंह की पत्नी रीना गेहलोत निवासी चैनपुरा (भुतिया) के बयान लिए। बयान एवं मृतक भागीरथ गेहलोत की पीएम रिपोर्ट देखी गई। पीएम रिपोर्ट एवं घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों व परिजनों के बयान के आधार पर भागीरथ की हत्या होना पाया।
पुलिस ने फिर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 103(1) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया। पुलिस फिर से जांच में जुटी। जब जांच की तो छोटा भाई ही हत्यारा निकला।
रावटी थाना प्रभारी जय प्रकाश चौहान ने बताया मृतक भागीरथ घर मे अकेला रहता था। शराब पीने का आदि होकर चिल्ला चोट करता था। सूचनाकर्ता भाई प्रहलाद भी घर में अकेला रहता था। दोनो की पत्नीयां नही है। दोनों का एक ओर भाई भमरसिंह का चार माह पहले निधन हो चुका है। घर में भमरसिंह की पत्नी रीना है। प्रहलाद भाभी रीना से बातचीत करता था जो कि मृतक भागीरथ को ठीक नही लगता था। इस कारण शराब के नशे मे प्रहलाद को गाली गलोच करने लगा था। गुस्से में आकर प्रहलाद ने लट्ठ से भागीरथ के साथ मारपीट की।
मारपीट के बाद भागीरथ को घर के अंदर धकेल कर प्रहलाद उसके घर चला गया। सुबह पता चला भागीरथ की मौत हो गई। प्रहलाद ने गुमराह कर पुलिस को झूठी सूचना दी। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो प्रहलाद ने घटना करना स्वीकार किया। रावटी थाना पुलिस ने आरोपी प्रहलाद को गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त लट्ठ भी जप्त किया है।
Source link