मध्यप्रदेश
Garbage kept burning under the new ROB, action taken against burning of garbage at Bata showroom | नए आरओबी के नीचे जलता रहा कचरा बाटा शोरूम पर कचरा जलाने पर कार्रवाई

- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Garbage Kept Burning Under The New ROB, Action Taken Against Burning Of Garbage At Bata Showroom
ग्वालियर4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पड़ाव स्थित नए आरओबी के नीचे पड़े कचरे में नगर निगम अमले ने ही आग लगा दी।
शहर के अंदर कचरा जलाने का सिलसिला जारी है। नगर निगम का अमला उन पर कचरा जलाने का जुर्माना कर रहे हैं, जो थोड़ा बहुत जला रहे हैं। लेकिन जगह-जगह से एकत्रित कर लाए गए कचरे में आग लगाई जा रही है। उस पर निगम के अफसर एक्शन नहीं ले रहे हैं। निगम के जिम्मेदारों का कहना है कि इसमें कहीं न कहीं निगम का छोटा स्टाफ ही शामिल है। शुक्रवार को रेलवे के नए आरओबी ( सिंधिया कन्या विद्यालय से मानसिंह तिराहा) के नीचे कचरा जलता रहा। यह कचरा पुराने आरटीओ ऑफिस के पास जलाया गया था।
उसको बुझाने कोई नहीं पहुंचा। वहीं गालव रेस्ट हाउस के सामने
Source link