Indore Weather Update:कोहरे और कड़ी ठंड के बीच इंदौर में सुबह से बूंदाबांदी, दो दिन ऐसा ही रहेगा मौसम – Indore Weather Update Today

Indore News
– फोटो : अमर उजाला, इंदौर
विस्तार
इंदौर में कोहरे और कड़ी ठंड के बीच बुधवार सुबह 11 बजे के बाद कई क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई और फुहार आई। विजयनगर, देवास नाका और आसपास के इलाकों में अल सुबह फुहार आई और फिर 11 बजे के बाद फिर से बूंदबांदी हुई। कल दिनभर आसमान खुलने और सूरज निकलने से मिली राहत आज फिर खत्म हो गई। अल सुबह से ही मौसम अचानक बदल गया। सर्द हवाओं के कारण घर से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो गया। सोमवार को भी लगभग दिनभर बारिश होती रही। हालांकि इस दौरान 2 मिमी बारिश ही दर्ज की गई। मंगलवार को सुबह से बादल छाने के साथ बीच में बूंदाबांदी भी हुई। इस दौरान दिन का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस (-5) रहा। दिनभर 11 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ठंडी हवा चली।
दो दिन तक एेसा ही रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार Indore weather Update में अगले दो दिन इसी तरह का मौसम रहेगा। हल्की बारिश की संभावना है और तेज हवाएं भी चलेंगी। तापमान में गिरावट भी बनी रहेगी। इससे ठिठुरन बढ़ेगी जो दो दिन तक रह सकती है। मौसम केंद्र ने इस मामले में अलर्ट जारी किया है।
कोहरे की वजह से कम हुई दृश्यता
शहर की सड़कों पर सुबह से कोहरा होने की वजह से वाहन चालकों को भी परेशानी होती रही। दो सौ मीटर दूर तक देखना मुश्किल हो रहा है। वहीं शहर के बाहर वाले रास्तों पर सौ मीटर दूर का दिखना मुश्किल हो रहा है। इससे वाहन चालकों को हेड लाइट ऑन करके गाड़ियां चलाना पड़ी।
स्कूलों का समय बदला
शहर में नर्सरी से पांचवीं तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। आज से कोई भी निजी या सरकारी स्कूल सुबह नौ बजे के पहले नहीं लगाया जा सकेगा। बाकी की कक्षाएं पहले की तरह ही लगती रहेंगी।
Source link