Two youths died in two road accidents | दो सड़क हादसों में दो युवकों की मौत: एक ओवरटेक करते समय पत्थर से भिड़ा, दूसरा ईयर फोन लगा मॉर्निंग वॉक कर रहा था, तभी वाहन की चपेट में आया – Shahdol News

शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गई। पहली घटना में एक बाइक सवार युवक सड़क किनारे लगे पत्थर से टकरा गया, जिससे उसकी मौत हो गई। दूसरी घटना में मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक को किसी वाहन ने टक्क
.
ससुराल जा रहा था युवक
पुलिस के मुताबिक, बैसाखू पाव अपनी मोटरसाइकिल से ससुराल जा रहा था, तभी देवरी के पास ओवरटेक करते समय उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे पत्थर से टकरा गई। तेज रफ्तार में बाइक होने से युवक बुरी तरह सड़क पर गिरा। उसके सिर और अन्य शरीर पर गंभीर चोट आई थी।
मॉर्निंग वॉक के समय हादसा
दूसरी घटना में 32 वर्षीय युवक की मॉर्निंग वॉक करते समय सड़क हादसे में मौत हो गई है। पुलिस के अनुसार पवन विश्वकर्मा हाईवे पर मॉर्निंग वॉक कर रहा था। उसने ईयर फोन लगा रखा था, तभी पीछे से आ रहे किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
Source link