Mp News: On The Lines Of Munna Bhai Film, She Had Come To Give Someone Else’s Exam, When She Was Caught – Amar Ujala Hindi News Live

कटनी पुलिस ने मुन्ना भाई को पकड़ा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में मुन्ना भाई फिल्म की तर्ज में एक युवती दूसरे का एग्जाम देने पहुंची थी। इसकी शिकायत मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर युवती को गिरफ्तार किया तो उसने पूरे गैंग का खुलासा कर डाला, जिसके बाद पुलिस ने युवती और उसके अन्य तीन साथियों को भी गिरफ्तार किया है।
गुड़गांव की बड़ी संस्था स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा युवाओं को अलग-अलग कार्य के लिए प्रशिक्षण देने के बाद उनके एग्जाम लेती है जिसमें पास हुए छात्रों को रिजल्ट के साथ एक सर्टिफिकेट देते थे। संस्था को इस कार्य के बदले शासन से कुछ अनुदान भी मिलते थे, जिसके लालच में संस्था कई युवाओं के आधारकार्ड में छेड़छाड़ करते हुए उसकी फोटो बदली जारी और अपने व्यक्ति की एग्जाम के लिए भेजा करते थे। ऐसे ही दूसरी युवती का एग्जाम देने पहुंची आरोपी ऐश्वर्या सूर्यवंशी को पुलिस ने गिरफ्तार करते उसके अन्य साथियों के साथ उन्हें न्यायलय में पेश किया था जहां से सभी आरोपियों को जेल भेजा गया है।
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने खुलासा करते हुए बताया कि एनकेजे थाना इलाके के बजरंग कॉलोनी स्थिति रामकुमार निकेतन स्कूल से स्किल इंडिया संस्था के द्वारा लिए जा रहे माइंड रीडर का एग्जाम दौरान बड़वारा की युवती शिखा सिंह पहुंची, जहां युवती ने पाया कि उसके स्थान पर कोई और युवती पेपर दे रही है जिसकी जानकारी पुलिस सहित स्कूल प्रबंधक को पहुंचा तो मामले का खुलासा हुआ। थाना प्रभारी नीरज दुबे ने फर्जी परीक्षा मामले पर संस्था के शैलेंद्र सिंह, रितिक भास्कर, असित कुशवाहा को गिरफ्तार किया है जिनके पकड़े से करीब कूट रचित दस्तावेज में मिले 6 आधारकार्ड, 4 मोबाइल सहित एक लैपटॉप भी जब्त हुआ है।
Source link