स्पोर्ट्स/फिल्मी

विराट कोहली और स्टीव स्मिथ के टेस्ट रिकॉर्ड पर एक नजर, आंकड़ों में कौन है बेहतर बल्लेबाज | Steve Smith vs Virat Kohli record in test; who is better batter in stats

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

विराट
कोहली
और
स्टीव
स्मिथ
(Virat
Kohli
vs
Steve
Smith)
दो
ऑल
टाइम
ग्रेट
बल्लेबाजों
में
एक
है।
एक
को
सभी
फॉर्मेट
में
महानतम
बल्लेबाजों
में
एक
के
तौर
पर
गिना
जाता
है
और
दूसरे
को
टेस्ट
क्रिकेट
में
डॉन
ब्रैडमैन
के
बाद
बेस्ट
बल्लेबाज
कहा
जाता
है।

दोनों
ने
हीं
अपने
अपने
देशों
के
लिए
काफी
मैच
जिताने
वाली
पारी
खेली
है।
स्टीव
स्मिथ
ने
आईसीसी
की
तीन
बड़ी
ट्रॉफी
जीती
हुई
हैं।
उन्होंने
2015
में
वर्ल्ड
कप
जीता
था,
2021
में
T20
वर्ल्ड
कप
जीता
था
और
हाल
ही
में
2023
की
विश्व
टेस्ट
चैम्पियनशिप
जीती
है।

Steve Smith vs Virat Kohli record in test

विराट
कोहली
ने
2011
के
विश्व
कप
के
अलावा
2013
में
चैंपियंस
ट्रॉफी
जीती
थी।
स्टीव
स्मिथ
टेस्ट
क्रिकेट
में
काफी
दमदार
खिलाड़ी
दिखाई
देते
हैं
और
एशेज
में
भी
उनका
प्रदर्शन
दमदार
है,
जबकि
विराट
कोहली
ने
ऑस्ट्रेलिया
में
टेस्ट
सीरीज
जीती
है
लेकिन
स्टीव
स्मिथ
ने
भारत
में
कोई
टेस्ट
सीरीज
अभी
तक
नहीं
जीती
है।

विराट
कोहली
ने
टेस्ट
मैचों
में
48
की
औसत
के
साथ
8479
रन
बनाए
हैं
जिसमें
28
शतक
के
साथ
इतने
ही
अर्धशतक
लगाए
हैं।
स्टीव
स्मिथ
ने
101
टेस्ट
मैचों
में
9137
रन
बनाए
हैं
जिसमें
उनका
औसत
58
का
है
और
उनके
नाम
32
शतक
हैं।

5
हजार
टेस्ट
रन
बनाने
वाले
खिलाड़ियों
में
स्मिथ
का
औसत
डॉन
ब्रैडमैन
के
99.94
के
औसत
के
बाद
बेस्ट
है
जो
58.4
का
है।
ओवरसीज
हालातों
की
बात
करें
तो
स्टीव
स्मिथ
ने
विदेशी
टेस्ट
मैचों
में
54.59
की
औसत
से
बल्लेबाजी
की
है
जिसमें
16
शतक
लगाए
हैं।
विराट
कोहली
यहां
पर
काफी
पीछे
रह
जाते
हैं
क्योंकि
उन्होंने
भारत
से
बाहर
59
टेस्ट
मैचों
में
14
शतक
के
साथ
केवल
41
का
औसत
निकाला
है।

दोनों
ही
बल्लेबाज
अपने
घर
पर
विपक्षियों
के
खिलाफ
टूट
पड़ते
हैं।
ऑस्ट्रेलिया
में
स्टीव
स्मिथ
का
16
शतक
के
साथ
64
का
औसत
है,
जबकि
विराट
कोहली
का
औसत
भारत
में
14
शतक
के
साथ
60
का
है।


ये
भी
पढ़ें


‘ये
उन
बॉलर्स
के
साथ
नाइंसाफी
होगी
जो…’,
क्या
उमरान
मलिक
हैं
टेस्ट
के
लिए
रेडी?
जानिए
ईशांत
ने
क्या
कहा

स्टीव
स्मिथ
और
विराट
कोहली
ने
एक
दूसरे
का
सामना
करते
हुए
15
टेस्ट
मैच
खेले
हैं।
इन
15
टेस्ट
मैचों
में
स्टीव
स्मिथ
ने
69
के
औसत
के
साथ
7
शतक
लगाते
हुए
1603
रन
बनाए
हैं।
विराट
कोहली
एक
बार
फिर
से
पीछे
रह
जाते
हैं
जिन्होंने
50
के
औसत
के
साथ
5
शतक
लगाते
हुए
1319
रन
ही
बनाए
हैं।

आंकड़े
स्टीव
स्मिथ
के
पक्ष
में
है
और
आम
तौर
पर
यह
धारणा
सही
दिखाई
देती
है
कि
वह
टेस्ट
मैचों
में
कोहली
की
तुलना
में
बेहतर
बल्लेबाज
है।
हालांकि
दोनों
को
ही
आज
के
दौर
के
महानतम
बल्लेबाजों
में
एक
के
तौर
पर
गिना
जाता
है।
कोहली
सभी
फॉर्मेट
में
बहुत
बड़े
खिलाड़ी
के
तौर
पर
उभरते
हैं।
स्टीव
स्मिथ
की
तकनीक
थोड़ी
अजीबोगरीब
है
लेकिन
वे
विराट
कोहली
की
तुलना
में
टेस्ट
क्रिकेट
में
कहीं
अधिक
प्रभावशाली
है।

English summary

Steve Smith vs Virat Kohli record in test; who is better batter in stats


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!