मध्यप्रदेश
Event organized at Navlakha Siddheshwar Veer Hanuman Temple, Indore. | इंदौर के नवलखा सिद्धेश्वर वीर हनुमान मंदिर में आयोजन: शिव महापुराण कथा की शुरुआत 11 मार्च से, शिव की महिमा का प्रसंग सुनाएंगे पं. नारायण शास्त्री – Indore News

इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नवलखा स्थित सिद्धेश्वर वीर हनुमान मंदिर (बड़े बालाजी) परिसर में 11 से 17 मार्च तक शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। कथा का आयोजन पं. नारायण शास्त्री के मुख से किया जाएगा। कथा के आयोजक पं. अरविंद पांडे, महेशानंद महाराज, प्रकाशानंद महाराज और अभिषेक पांडे ने बताया कि भक्तमंडल द्वारा कथा की तैयारियां बड़े जोर-शोर से की जा रही है। कथा में पं. नारायण शास्त्री प्रतिदिन दोपहर में शिव की महिमा का वर्णन करेंगे। इस दौरान 24 मार्च को शाम 7 बजे मंदिर परिसर में विशाला भंडारा किया जाएगा।
Source link