मध्यप्रदेश
Child dies due to drowning in river | नदी में डूबने से बालक की मौत: दोस्तों के साथ नहाने के दौरान हुआ हादसा; घर का इकलौता चिराग था मृतक – Raisen News

रायसेन जिले के बम्होरी पड़ारिया घाट स्थित इक्यावन नदी में रविवार को डूबने से एक बालक की मौत हो गई। बालक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने के लिए गया था। अचानक बालक नदी के गहरे पानी में जाकर डूब गया।मौके पर मौजूद लोगों ने बालक को बाहर निकाला और उसे इला
.
हालांकि, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद माता-पिता और उसकी बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बालक घर का इकलौता चिराग था। बम्होरी थाना प्रभारी आर के चौधरी ने बताया कि दिलारी निवासी शंकर साहू का 15 वर्षीय पुत्र शिवा अपने दोस्तों के साथ पड़ारिया घाट स्थित 51 नदी में नहाने के लिए गया था। दोस्तों के साथ नहाते समय वह गहरे पानी में डूब गया था।
Source link