Police raid on businessman’s warehouse in Tikamgarh | टीकमगढ़ में व्यापारी के गोदाम पर पुलिस का छापा: 2 पिकअप पटाखे जब्त किए, मौके पर 3 थानों का बल रहा मौजूद – Tikamgarh News

जिले की नगर परिषद लिधौरा में शनिवार शाम करीब 6 बजे पुलिस ने व्यापारी के गोदाम पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान व्यापारी के गोदाम से बड़ी मात्रा में अवैध पटाखा जब्त किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जतारा एसडीओपी सहित तीन थानों की पुलिस मौके
.
एसडीओपी अभिषेक गौतम ने बताया कि लिधौरा में व्यापारी शिवकुमार अग्रवाल के घर पर बने गोदाम में अवैध पटाखे के भंडारण की सूचना मिली थी। शाम 6 बजे पुलिस ने व्यापारी के घर बने गोदाम में छानबीन शुरू की। इस दौरान बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे का भंडारण मिला।
पुलिस के पहुंचते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पटाखे की मात्रा अधिक होने के कारण चंदेरा और दिगौड़ा पुलिस को मौके पर रवाना किया गया। पुलिस की मौजूदगी में व्यापारी के घर और गोदाम की तलाशी ली गई। सर्चिंग के बाद व्यापारी के घर और गोदाम से दो पिकअप से भी ज्यादा अवैध पटाखा जब्त किया गया है।

तीन थानों की पुलिस ने 2 पिकअप पटाखे जब्त किए।
पुलिस ने पटाखे को जब्त कर थाने में भेज दिया है। मौके पर तीन थानों की पुलिस करीब 8 बजे तक कार्रवाई में जुटी रही।
एसडीओपी ने बताया कि छानबीन अभी भी जारी है। थाना पुलिस ने व्यापारी शिवकुमार अग्रवाल के खिलाफ पटाखों के अवैध भंडारण की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Source link