मध्यप्रदेश
The head was adorned with silver billapatra moon and sandalwood tripund. | बुधवार भस्म आरती दर्शन: मस्तक पर रजत बिलपत्र चंद्र और चन्दन का त्रिपुण्ड अर्पित कर श्रृंगार किया गया – Ujjain News

16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
श्री महाकालेश्वर मंदिर में बुधवार तड़के चार बजे पट खोलने के पश्चात भस्म आरती में महाकाल को जल से स्नान कराने के पश्चात मंत्रोउच्चार के साथ दूध दही घी शक्कर रस के पंचामृत से अभिषेक पूजन किया गया। इसके बाद भांग,चन्दन,सूखे मेवे, सिंदूर आभूषण से मनमोहक श्रृंगार किया गया।

मस्तक पर रजत बिलपत्र चंद्र और चन्दन का त्रिपुण्ड अर्पित कर
Source link