करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया | Got under control after about one and a half hour’s effort

देवास24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शुक्रवार शाम को नागेश्वर मंदिर के पास कपड़े की दुकान में आग लग गई। सूचना मिलते ही मौके पर नगर निगम की तीन दमकल एक के बाद एक पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवारिया हाट स्थित नागेश्वर मंदिर के पास पंडियार होजयरी नाम की कपड़े की दुकान में शॉर्ट-सर्किट से आग लगी थी जिसके कारण दुकान में रखे कपड़े जलकर खाक हो गए। काफी नुकसान का अंदेशा भी है। दुकान संचालक के अनुसार दुकान में करीब 50 लाख रुपए के कपड़े रखे हुए थे। दूसरे दुकान संचालक की बिजली केबल से आग लगी है। एक ही दुकान में तीन कपड़े की दुकान संचालित होती है।
इधर, नगर निगम के अभिनय चंदेल ने बताया कि करीब तीन दमकल की मदद से आग पर डेढ़ घंटे में काबू पाया गया। इस दौरान 2 पानी की लारिया भी अलग से लगी फिलहाल आग काबू में है।

Source link