देश/विदेश

महाराष्‍ट्र चुनाव: आदित्‍य ठाकरे को पंसद आ गए शिंदे सरकार के ये दो काम, इरादा बदल तो नहीं रहा है… – maharashtra chunav shiv sena ubt leader aaditya thackeray mahayuti mva ladki bahin yojana

मुंबई. विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. महाराष्‍ट्र में एक चरण में चुनाव होने की तिथि घोषित हो गई है. इस बार का चुनाव मुख्‍य तौर पर द्विपक्षीय मुकाबले की तरह रहने वाला है. एक तरफ सत्‍तारूढ़ महायुति तो दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी. चुनावी सरगर्मी के बीच शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता और उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्‍य ठाकरे ने एक बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है. आमतौर पर एकनाथ शिंदे सरकार की हर नीति और योजनाओं पर तल्‍ख रवैया रखने वाले आदित्‍य ठाकरे को शिंदे सरकार की दो योजनाएं इस कदर पसंद आ गई हैं कि यदि एमवीए की सरकार बनती है तो उसे बरकरार रखा जाएगा. आदित्‍य ठाकरे के तेवर में नरमी से हर कोई हैरान है.

शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता आदित्य ठाकरे ने बुधवार को कहा कि अगर महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) सत्ता में लौटती है तो वह मौजूदा महायुति सरकार की लड़की बहिन योजना और मुंबई के एंट्री प्‍वाइंट पर टोल न लेने के फैसले को भी बरकरार रखेगी. आदित्य ठाकरे ने कहा कि शिंदे सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि राज्य के लोगों ने अब उनका निर्वासन कार्ड तैयार कर लिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि महायुति सरकार के तहत राज्य से व्यवसाय और नौकरियां बाहर भेज दी गईं.

परिवार में दरार और समाज…अजित पवार चुनाव से पहले महाराष्‍ट्र में करेंगे खेला, NDA को क्‍या संकेत दे रहे डिप्‍टी सीएम?

धारावी योजना पर क्‍या है रुख
आदित्‍य ठाकरे ने कहा कि महाविकास अघाड़ी की सरकार अरबों डॉलर की धारावी पुनर्विकास परियोजना की निविदा के अलावा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को खत्म कर देगी. महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री ने आरोप लगाया कि चुनाव से पहले मंत्रिमंडल की पिछली कई बैठकों में की गई कई सौगातों की घोषणा की आड़ में सरकार ने खास समूह को लाभ पहुंचाने के लिए फैसले लिए हैं. उन्होंने कहा, ‘लड़की बहिन योजना और टोल न लेने का फ़ैसला सरकार ने पहले क्यों नहीं लिया? हम लड़की बहिन योजना और टोल न लेने के फैसले को बरकरार रखेंगे. इतना ही नहीं हम इसे लड़की बहिन योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय सहायता की राशि बढ़ाएंगे.’

महिलाओं को 1500 रुपये महीना
एकनाथ शिंदे सरकार की प्रमुख मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. सरकार ने 14 अक्टूबर की मध्य रात्रि से मुंबई में प्रवेश करने वाले सभी 5 एंट्री प्‍वाइंट पर हल्के मोटर वाहनों के लिए टोल माफ कर दिया था. मुख्यमंत्री शिंदे के इस आरोप पर कि पिछली एमवीए सरकार ने सभी परियोजनाएं रोक दी थीं, इसका जवाब देते हुए ठाकरे ने कहा कि वह उसी सरकार में ढाई साल तक शहरी विकास मंत्री थे और फिर भी वह बेशर्मी से इस बारे में बात कर रहे हैं.

(इनपुट: भाषा)

Tags: Aditya thackeray, Maharashtra election 2024, Maharashtra Elections, National News


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!