The system was weak, there was no rain for eight days | सिस्टम पड़ा कमजोर, आठ दिन बारिश नहीं: लगातार बारिश के बाद शुक्रवार को धूप ने नहीं किया बेचैन – Gwalior News

दिन भर धूप छांव का खेल चलता रहा, लेकिन धूप ने लोगों को परेशान नहीं किया।
ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार बारिश के बाद अब सात से आठ दिन राहत के रहने वाले हैं। शुक्रवार सुबह धूप खिली थी जिसने लोगों को बेचैन नहीं किया और न ही चुभी। दोपहर बाद फिर बादल छाए, लेकिन बरसे नहीं। शाम तक धूप-छांव का खेल जारी रहा है।
.
मौसम विभाग का भी कहना है कि फिलहाल सिस्टम कमजोर पड़ चुका है और अभी आठ दिन बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन लोकल सिस्टम कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी करा सकता है। सितंबर में रिकॉर्ड बारिश के चलते रात को ओस नजर आने लगी है। सुबह-शाम हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है।
ग्वालियर में में बना तीव्र निम्न दबाव का क्षेत्र अब कमजोर पड़ गया है। यह सिस्टम अब अंचल से निकल गया है, जिससे अंचल में बारिश का सिलसिला गुरुवार की रात से बंद हो गया है। हालांकि अभी कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है। नया सिस्टम भी बन रहा है जो आठ दिन बाद एक्टिव होगा और एक बार फिर अंचल में झमाझम हो सकती है। यही कारण रहा कि शुक्रवार को दिन में धूप रही, लेकिन वह चुभी नहीं। बीच-बीच में बादल छाने से मौसम सुहाना रहा है। 72 घंटे में हुई 336.8 एमएम बारिश शहर में मंगलवार से शुरु हुई बारिश के बाद गुरुवार की शाम तक तीन दिन में कुल 336.8 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं इस सीजन में अब तक 1188.9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में संभाग के अशोकनगर, भिंड, दतिया, मुरैना, श्योपुर और शिवपुरी में अलग-अलग स्थानों पर कहीं -कहीं हल्की बारिश की संभावना व्यक्त की है, लेकिन कहीं भी बारिश तेज नहीं होगी, क्योंकि जो सिस्टम बना था वह अंचल से निकल गया है। ग्वालियर में सक्रिय सिस्टम के बाद बादलों का आना-जाना रहेगा, लेकिन बारिश नहीं होगी। तिघरा के सभी गेट किए बंद वर्षा के इस सीजन में तिघरा के कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के चलते तिघरा के गेट चार बार खोले गए हंै। यहां से करीब 3000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इसके बाद भी तिघरा का जल स्तर करीब 739 पर बना हुआ है। जल संसाधन विभाग की माने तो अभी भी तिघरा के कैचमेंट एरिया से पानी आना जारी है और इसी तरह पानी आएगा तो एक बार फिर से तिघरा के गेट खोले जाएंगे। इसके साथ ही जिले के अन्य सभी बांध भी ओवरफ्लो हो गए हैं। सभी बांधों के भरने पर सैलानी इन बांध पर भी नजारा देखने के लिए पहुंच रहे हैं। यह रहा मौसम का हाल दो दिन हुई बारिश से शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 2.2 डिग्री कम है जबकि शुक्रवार को अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 1.9 डिग्री कम था, आद्र्रता सुबह 95 प्रतिशत और शाम को 74 प्रतिशत बनी हुई है।
Source link