देश/विदेश
शौर्च चक्र विजेता हत्याकांड में NIA का बड़ा खुलासा, भिंडरावाले कनेक्शन आया सामने, कनाडा में रची गई थी साजिश – nia affidavit in supreme court shaurya chakra awardee comrade balwinder singh sandhu murder bhindranwale connection

नई दिल्ली. पंजाब के चर्चित शौर्य चक्र विजेता कॉमरेड बलविंदर सिंह संधू हत्याकांड मामले में NIA ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. जांच एजेंसी ने हाईप्रोफाइल मर्डर मामले में NIA ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दाखिल किया है. NIA ने शीर्ष अदालत को बताया कि कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकवादियों के इशारे पर बलविंदर सिंह संधू की हत्या की गई थी. साथ ही इस हत्याकांड में जरनैल सिंह भिंडरावाले का कनेक्शन भी सामने आया है. बता दें कि पंजाब के भिखीविंद में साल 2020 में शौर्य चक्र विजेता बलविंदर सिंह संधू की हत्या कर दी गई थी. बाद में इस मामले की जांच NIA ने अपने हाथों में ले ली थी.
FIRST PUBLISHED : October 16, 2024, 19:54 IST
Source link