Administration strict on encroachment in Khilchipur: SDM gave strict warning, warned of confiscating goods | खिलचीपुर में अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त: SDM ने दी कड़ी चेतावनी, कहा- अब सामान जब्त करेंगे – rajgarh (MP) News

प्रशासन की कार्रवाई से कई दुकानदारों ने तुरंत अपना सामान हटा लिया।
खिलचीपुर नगर में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती दिखाई। गुरुवार को एसडीएम अंकिता जैन के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने भोजपुर नाके से इमली स्टैंड तक निरीक्षण किया।
.
इस दौरान तहसीलदार सोनू गुप्ता, सीएमओ अशोक कुमार पांचाल, पटवारी और नगर पालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहे। दुकानों के बाहर रखा सामान देखकर प्रशासन ने कड़ी नाराजगी जताई।
एसडीएम ने वार्ड 5 तोपखाना गेट, वार्ड 7 सर्राफा बाजार और वार्ड 9 दांगी दरवाजा के दुकानदारों को अंतिम चेतावनी दी। उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि दुकानों के बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करना शर्मनाक है।
प्रशासन ने मौके पर कई दुकानों से सामान हटवाया और चेतावनी दी कि अगर कोई दुकानदार प्लेटफॉर्म से बाहर सामान रखेगा तो जब्ती और जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस कार्रवाई से कई दुकानदारों ने तुरंत अपना सामान हटा लिया।
Source link