कोलकाता रेप-मर्डर केस: संदीप घोष के अलावा 3 और डॉक्टरों पर शिकंजा, परत दर परत सामने आने लगी सच्चाई

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर बिटिया के साथ रेप और उसकी हत्या मामले में सीबीआई का शिकंजा टाइट होता जा रहा है. सीबीआई इस रेप-हत्या कांड के साथ इस अस्पताल में भ्रष्टाचार की भी जांच कर रही है. भ्रष्टाचार के मामले में ही पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की गिरफ्तारी हुई है. इस बीच आर जी कर के तीन अन्य डॉक्टरों पर भी शिकंजा कसने की तैयारी हो चुकी है. कोलकाता के बाउबाजार पुलिस स्टेशन में डॉ. बिरुपाक्ष विश्वास, डॉ. अभिक डे और डॉ. रंजीत साहा के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज की गई है.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायतकर्ता अंजन मंडल और कई अन्य जूनियर डॉक्टरों ने इन तीन डॉक्टरों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जूनियर डॉक्टरों ने शिकायत की कि तीनों आरोपी डॉक्टर उन्हें धमकी दे रहे हैं. इस संबंध में बाउबाजार थाना पुलिस ने तीनों डॉक्टरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस बीच, आरजी कर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर और उपाध्यक्ष सप्तर्षि चटर्जी रविवार को सीबीआई कार्यालय आए. इसे लेकर वह तीसरे दिन सीबीआई दफ्तर आए. भ्रष्टाचार के मामले में सीबीआई पहले ही कई दस्तावेज जुटा चुकी है. सूत्रों के मुताबिक वह उन सभी दस्तावेजों की जांच कराने आ रहे हैं.
इस बीच, आरजी कर के पूर्व निदेशक संदीप घोष के बारे में कई खुलासे हुए हैं. संदीप घोष ने घटना के दिन अपनी सरकारी गाड़ी के ड्राइवर को सुबह-सुबह फोन किया था. सीबीआई पहले ही ड्राइवर का बयान दर्ज कर चुकी है. वह उस वाहन की आवाजाही का सत्यापन कर रही है. हालांकि, संदीप घोष ने सीबीआई की पूछताछ में दावा किया कि उन्हें घटना की जानकारी सुबह 10 बजे के बाद हुई. सीबीआई सूत्रों के मुताबिक यहां गड़बड़ी है. जांचकर्ताओं का मानना है कि इससे जांच को एक और मोड़ मिल सकता है.
सूत्रों के मुताबिक आरजी कर में खूब भ्रष्टाचार हुआ. कई संस्थाएं खोली गईं और भ्रष्टाचार का पैसा इधर-उधर किया गया. ऐसा ईडी के जांच अधिकारियों ने दावा किया है. अभी तक 8 से 10 संगठनों के ठिकानों की पहचान की गई है.
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 17:29 IST
Source link