यहां भी वड़ा पाव गर्ल, मां को नया घर देने के लिए दो बहनों ने शुरू किया बिजनेस, रेहड़ी से दुकान में एंट्री

करनाल: दिल्ली में वड़ा पाव वायरल गर्ल के बाद अब करनाल की दो बहनों ने भी धूम मचा दी है. वैशाली ने अपनी बहन के साथ वड़ा पाव बेचना शुरू किया है. रेहड़ी से किया सफर अब एक दुकान तक पहुंच चुका है. दोनों बहनों का सपना अपनी मां के लिए घर बनवाना है. वैशाली ने Local 18 को बताया कि पहले वह विदेश में जाकर बसना चाहती थी. लेकिन, पैसों की तंगी के कारण सपना पूरा नहीं हो सका.
वैशाली ने बताया कि वह किसी से पैसे उधार नहीं लेना चाहती थी, जिसके चलते उन्होंने सोचा कि वड़ा पाव बनाकर लोगों को खिलाया जाए. क्योंकि उनको खुद भी वड़ा पाव बेहद पसंद है. करनाल में कहीं भी वड़ा पाव मिलता भी नहीं था. यही सोचकर उन्होंने रेहड़ी पर इसकी शुरुआत की. बताया कि वड़ा पाव की कीमत लगभग 50 रुपए है. दिन में लगभग 150-180 वड़ा पाव बेच लेती हूं.
खुद करती हैं सारा काम
वैशाली में बताया कि उन्होंने पहले कई जगह से सीखा, फिर लोगों को अपने हाथ के बने वड़ा पाव चखाए. दोनों बहनों को काम करते समय काफ़ी समस्याओं का भी सामना करना पड़ा. चाहे बारिश हो या ठंड, कभी भी कुछ भी समान ख़त्म होने पर दोनों बहनों को ऐक्टिवा पर ही लेकर आना पड़ता है. बताया की बहुत बार सिलेंडर एक्टिवा पर रखकर लेकर आती हैं.
लोगों को भी पसंद आने लगा स्वाद
पहले यह दोनों बहने करनाल के बस स्टैंड के नज़दीक एक रेहड़ी पर वड़ा पाव बेचा करती थी. जब लोगों ने इनके हाथों के बने वड़ा पाव का स्वाद चखा, तब से भीड़ इनके पास आने लगी. देखते ही देखते इन्होंने नज़दीक में ही एक दुकान भी किराए पर ली. अब दुकान पर भी ग्राहकों की भीड़ देखने को मिलती है. दोनों बहनें मिलकर अच्छा व्यापार कर रही हैं.
.
Tags: Business ideas, Food 18, Karnal news, Local18, Success Story
FIRST PUBLISHED : April 17, 2024, 21:04 IST
Source link