मध्यप्रदेश

Women power took out a Man Vandana Yatra in Bhind | भिंड में मातृशक्ति ने निकाली मान वंदना यात्रा: भिंडी ऋषि मंदिर पर शस्त्र और शास्त्रों का पूजन किया, दंड-ध्वजा लेकर निकली – Bhind News

भिंड में विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति की युवा इकाई दुर्गा वाहिनी ने रविवार शाम को भिंडी ऋषि मंदिर परिसर में एकत्रित होकर शस्त्र और शास्त्रों का विधिवत पूजन किया। इसके बाद समूह के रूप में हाथ में दंड एवं ध्वज लेकर मान वंदना यात्रा निकाली।

.

भिंडी ऋषि मंदिर परिसर से शुरू हुई यात्रा किला रोड, सदर बाजार होते हुए पुराने शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां यात्रा का समापन किया गया। यात्रा के दौरान भारत माता की जय, नारी अबला नहीं सबला है, जय मां भवानी आदि नारे लगाए जा रहे थे।

कार्यक्रम के दौरान मातृ शक्ति मध्य भारत की प्रांत उपाध्यक्ष अर्चना सिकरवार ने महिषासुर मर्दिनी के विषय में नारी शक्ति को अवगत कराया और कहा कि रानी दुर्गावती की 500वीं भी जन्म सदी एवं अहिल्याबाई की 300वीं जन्म सदी की है, वह वीरांगना थी जिन्हें देश पर गर्व है। उन्होंने मुगलों एवं अंग्रेजों से डटकर सामना लिया। रानी दुर्गावती ने अपनी 52 युद्ध लड़े उनमें से 51 युद्ध में विजय प्राप्त की। उन्होंने काशी विश्वनाथ का मंदिर बनवाने से लेकर अन्य कार्य किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भिंडी ऋषि के महंत अवधूता नंद महाराज ने की। इस अवसर पर कल्पना सोनी, दुर्गा वाणी की संयोजकता दीक्षा भदौरिया, कृष्णकांता तोमर, स्नेह लता भदौरिया, ममता मिश्रा, बृजलता सक्सेना, महिमा चौहान सहित अन्य मौजूद रहे।

मान वंदना यात्रा में शामिल मातृशक्ति।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!