अजब गजब

Train Accident: रेल हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर जारी, कई ट्रेनों का बदला रूट; यहां देखें पूरी लिस्ट

Image Source : SOCIAL MEDIA
एक्सीडेंट के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट।

तिरुवल्लूर: जिले के कवरापेटई रेलवे स्टेशन के बाद शुक्रवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। यहां रेलवे ट्रैक पर पहले से खड़ी एक मालगाड़ी में एक्सप्रेस ट्रेन ने पीछे से टक्कर मार दी। ये हादसा शाम करीब 08 बजकर 30 मिनट के आस-पास हुआ। हादसे के बाद 12-13 डिब्बे पटरी से उतर गए। वहीं ट्रेन के दो बोगियों में आग लग गई। हादसे के बाद एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, जिसके बाद राहत और बचाव का कार्य किया गया। स्थानीय लोगों ने भी ट्रेन में फंसे लोगों को बाहर निकालने में मदद की। इस दौरान कई ट्रेनों का रूट बदल दिया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है।

कवरापेटई के पास हुआ हादसा

दरअसल, ये हादसा चेन्नई-गुड्डूर खंड पर कवरापेटई रेलवे स्टेशन के पास हुआ। हादसे के समय शाम को 08 बजकर 30 मिनट बज रहा था। एक्सप्रेस ट्रेन ने पहले से ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी में टक्कर मारी। जिस एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मारी वह 12578 मैसूरु-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस बताई जा रही है। ट्रेन 8 बजकर 27 मिनट पर पोन्नेरी स्टेशन से गुजरी और उसे मुख्य लाइन के माध्यम से अगले स्टेशन कवरापेटई से चलने के लिए हरी झंडी दे दी गई। इसी बीच ये हादसा हुआ है। हादसे के समय ट्रेन की स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

हेल्पलाइन नंबर जारी

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार कुल 12-13 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। लोगों को ट्रेन से बाहर निकाल लिया गया है। कुछ लोग घायल हुए हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया। ट्रेन हादसे के बाद चेन्नई डिवीजन की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। ये दो हेल्पलाइन नंबर 04425354151 और 04424354995 हैं। इन नंबरों पर कॉल करके घायलों या ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा यात्रियों को सुरक्षित घर पहुंचाने के लिए अलग से एक ट्रेन लगाई गई है।

इन ट्रेनों का बदला रूट

  • 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस
  • 13352 एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस 
  • 18190 एर्नाकुलम टाटा एक्सप्रेस
  • 12664 तिरुचिरापल्ली-हावड़ा एक्सप्रेस
  • 07696 रामागुंडम-सिकंदराबाद स्पेशल
  • 06063 कोयंबटूर-धनबाद एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी
  • 13351 धनबाद-अलप्पुषा एक्सप्रेस
  • 02122 जबलपुर-मदुरई एक्सप्रेस

यह भी पढ़ें- 

Air India Hydraulic failure: हवा में फेल हुआ एयर इंडिया के प्लेन का हाइड्रॉलिक, हुई सेफ लैंडिंग; एयरपोर्ट पर 20 एंबुलेंस तैनात

Air India Hydraulic failure: सामने आया एयर इंडिया की फ्लाइट के अंदर का Video, यात्रियों की अटक गई थीं सांसें; देखें कैसा था नजारा

Latest India News




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!