MCBU’s fourth convocation tomorrow | एमसीबीयू का चौथा दीक्षांत समारोह कल: राज्यपाल की अध्यक्षता में 38 छात्रों को मिलेगा स्वर्ण पदक, नौसेना प्रमुख को मिलेगी डॉक्टरेट की उपाधि – Chhatarpur (MP) News

दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारियां पूरी।
छतरपुर के महाराजा छत्रसाल बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में रविवार (2 फरवरी) को सुबह 11 बजे से चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में होने वाले इस समारोह में नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी सारस्वत अतिथि और उच्च
.
समारोह में कुल 127 प्रतिभागियों को डिग्री प्रदान की जाएंगी, जिनमें से सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले 38 विद्यार्थियों को राज्यपाल स्वर्ण पदक से सम्मानित करेंगे। विशेष उपलब्धि के रूप में विश्वविद्यालय नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी को डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि प्रदान करेगा।
कलेक्टर पार्थ जैसवाल और एसपी अगम जैन सहित वरिष्ठ अधिकारियों ने शनिवार को कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान, सरस्वती वंदना और कुलगान से होगी, जिसके बाद कुलपति प्रो. शुभा तिवारी स्वागत भाषण के साथ विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगी।
विश्वविद्यालय की पत्रिका का विमोचन भी होगा
इस अवसर पर विश्वविद्यालय की पत्रिका ‘दीक्षावाणी’ और न्यूजलेटर ‘छत्रछाया’ का विमोचन भी किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों को निर्धारित यूनिफॉर्म और आई-कार्ड के साथ कार्यक्रम में भाग लेने का निर्देश दिया है। आमंत्रित अतिथियों को सुबह 10:30 बजे तक अपना स्थान ग्रहण करना होगा।
दीक्षांत समारोह की तैयारियों की तस्वीरें देखें-


Source link