Event at Maheshwari Vidyalaya Campus, Indore | इंदौर के माहेश्वरी विद्यालय परिसर में इवेंट: छात्राओं के लिए सेमिनार में लायंस क्लब के सदस्यों एवं प्रशिक्षकों ने दिया प्रशिक्षण – Indore News

श्री आरके डागा माहेश्वरी एकेडमी में छात्राओं के लिए “गुड टच – बैड टच” पर जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार का उद्देश्य बच्चों को उनके शरीर के प्रति जागरूक करना और उन्हें यह समझाना था कि उन्हें किस प्रकार के स्पर्श से सुरक्षित रहना चाहिए।
.
सेमिनार की मुख्य बातें-
गुड टच और बैड टच की पहचान- विशेषज्ञों ने बच्चों को बताया कि गुड टच वह होता है जो उन्हें सुरक्षित और खुशी महसूस कराता है, जैसे माता-पिता का गले लगाना। वहीं, बैड टच वह होता है जो असहज या डरावना होता है।
खुलकर बात करने का महत्व- बच्चों को यह सिखाया गया कि यदि उन्हें किसी भी प्रकार का असहज अनुभव होता है, तो उन्हें तुरंत अपने माता-पिता या किसी विश्वसनीय व्यक्ति से बात करनी चाहिए।
शिक्षा के माध्यम से जागरूकता- इस सेमिनार में वीडियो, कहानियों और ग्रुप गतिविधियों का इस्तेमाल किया गया ताकि बच्चे आसानी से समझ सके| इस कार्यक्रम में बच्चों के शैक्षणिक गतिविधियों और दृश्य प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी दी गई।

बच्चों से सवाल पूछे और अपने अनुभव साझा किया
लायंस क्लब द्वारा आयोजित यह सेमिनार श्री आरके डागा माहेश्वरी एकेडमी एवं श्री माहेश्वरी विद्यालय की छात्राओं के लिए सामूहिक रूप से श्री आरके डागा माहेश्वरी एकेडमी परिसर मैं आयोजित किया गया था, जिसमें लायंस क्लब की रेनू बियानी, प्रीति मंत्री धूत और ट्रेनर नीलिमा सुरेका तथा लायंस क्लब के कई अन्य सदस्य उपस्थित थे।
सेमिनार के पश्चात लायंस क्लब के सदस्यों द्वारा दोनों विद्यालय की सभी छात्राओं को स्वल्पाहार एवं सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक दीपक पांचाल ने किया। अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्राचार्य रश्मि उपाध्याय ने किया।
Source link