स्पोर्ट्स/फिल्मी

इंग्लैंड को एशेज 2023 में लगा एक और झटका, कंधे की चोट के चलते बाहर हुआ अहम बल्लेबाज | Ashes 2023: England suffered another blow in series as Ollie Pope ruled out due to injured shoulder

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


Ashes
2023:

इंग्लैंड
के
नंबर
तीन
क्रम
के
बल्लेबाज
ओली
पोप
मौजूदा
एशेज
2023
सीरीज
से
बाहर
हो
गए
हैं।
पोप
के
कंधे
में
चोट
है
और
ईसीबी
के
अनुसार
उनको
अपने
दाएं
कंधे
की
सर्जरी
कराने
की
जरूरत
होगी।

ईसीबी
ने
अपने
बयान
में
कहा,
सोमवार
को
पोप
के
स्कैन
में
चोट
की
गंभीरता
का
पता
चला
और
वे
गर्मियों
के
बाकी
मुकाबलों
को
मिस
करेंगे।
उनको
सर्जरी
की
जरूरत
होगी।
पोप
अपने
रिहैबिलिटेशन
के
लिए
इंग्लैंड
और
सरे
की
मेडिकल
टीम
के
साथ
काम
करेंगे।

 Ollie Pope ruled out

लॉर्ड्स
में
हुए
सीरीज
के
दूसरे
टेस्ट
मैच
के
दौरान
पोप
को
चोट
लग
गई
थी।
तब
वे
जोश
टंग
की
गेंद
पर
मार्नस
लाबुशेन
का
शॉट
रोकने
का
प्रयास
कर
रहे
थे।
उसके
बाद
वे
फील्डिंग
के
लिए
नहीं
आए।
हालांकि
उन्होंने
दोनों
पारियों
में
बल्लेबाजी
की
और
42

3
रन
बनाए।

पोप
को
दूसरी
पारी
में
फील्डिंग
के
लिए
भी
आना
पड़ा
था
लेकिन
वे
गेंद
को
थ्रो
करने
में
संघर्ष
कर
रहे
थे।
इसके
चलते
उनकी
चोट
और
ज्यादा
बढ़
गई
और
वे
फिर
से
मैदान
छोड़ते
दिखाई
दिए।

इंग्लैंड
ने
फिलहाल
पोप
के
रिप्लेसमेंट
की
घोषणा
नहीं
की
है।
पोप
इस
टीम
के
उप-कप्तान
भी
हैं।
एशेज
2023
का
तीसरा
टेस्ट
मैच
गुरुवार
को
हेडिंग्ले
में
शुरू
होने
जा
रहा
है।
ऐसा
लगता
है
पोप
की
गैर
मौजूदगी
में
अब
डेन
लॉरेंस
को
मौका
मिलने
जा
रहा
है।

Ashes 2023: ऋषि सुनक के 'खेल भावना से नहीं खेलने' के कटाक्ष के बाद ऑस्ट्रेलियाई PM अल्बानीज ने दिया जवाबAshes
2023:
ऋषि
सुनक
के
‘खेल
भावना
से
नहीं
खेलने’
के
कटाक्ष
के
बाद
ऑस्ट्रेलियाई
PM
अल्बानीज
ने
दिया
जवाब

फिलहाल
इंग्लैंड
क्रिकेट
टीम
एशेज
में
जबरदस्त
लड़ाई
लड़ने
के
बावजूद
रिजल्ट
के
मौके
पर
जूझती
दिखाई
दे
रही
है।
पहले
टेस्ट
मैच
में
जहां
ऑस्ट्रेलिया
निश्चित
हार
की
ओर
बढ़
रहा
तो
पैट
कमिंस
और
नाथन
लियोन
की
असाधारण
साझेदारी
ने
कंगारूओं
को
मैच
जिता
दिया।

दूसरे
टेस्ट
मैच
के
दौरान
जब
इंग्लैंड
निश्चित
हार
की
ओर
बढ़
रहा
था
तब
बेन
स्टोक्स
ने
155
रनों
की
असाधारण
पारी
खेलकर
मेजबानों
को
पांचवे
दिन
जीत
के
बहुत
करीब
पहुंचा
दिया।
इन
दोनों
मैचों
में
ऑस्ट्रेलिया
की
जीत
हुई
और
अंग्रेजों
के
जज्बे
की
सराहना।
हालांकि
इंग्लैंड
तीसरा
टेस्ट
मैच
किसी
भी
हाल
में
जीतना
चाहेगा
क्योंकि
एशेज
हार
के
बाद
बैजबॉल
स्टाइल
पर
गाज
गिरते
देर
नहीं
लगेगी।

English summary

Ashes 2023: England suffered another blow in series as Ollie Pope ruled out due to injured shoulder


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!