Got benefit of CM Tirtha Darshan Yojana | CM तीर्थ दर्शन योजना का मिला लाभ: तीर्थ यात्रियों का जत्था काशी और अयोध्या के दर्शन के लिए रवाना – Vidisha News

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत विदिशा से तीर्थ यात्रियों की एक जत्थे को अयोध्या के लिए रवाना किया गया है. रेलवे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों का सम्मान किया गया। मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत जिले के 279 तीर्थ यात्रियों का चयन किया गया था। ज
.
संयुक्त कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी विनीत तिवारी ने बताया कि विदिशा जिले से 279 तीर्थयात्री वाराणसी (काशी) अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन से शनिवार को रात को रवाना किया। तीर्थ यात्री 19 सितंबर को वापस लौटेंगे। तीर्थयात्रियों के साथ छह अनुरक्षक भी भेजा गया है ।
एक बुजुर्गों ने बताया कि हर बुर्जुग व्यक्ति की इच्छा होती है कि वे पवित्र तीर्थो के दर्शन कर सकें। उनकी इस कल्पना को सरकार ने साकार किया है। हमे भगवान राम के दर्शन करने का मौका मिला है। मन में बड़ी ललक थी कि एक दिन अयोध्या जाकर रामलला की दर्शन करें, पर हम नहीं जा पा रहे थे। यह तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से हमको जाने का मौका मिला है।
Source link