12 साल बाद दूर होगी दुश्मनी, जापान और दक्षिण कोरिया फिर बने दोस्त, फैसले के पीछे यह डर है वजह!

हाइलाइट्स
जापान और दक्षिण कोरिया में हुई द्विपक्षीय वार्ता
12 साल बाद संबंध सुधारने में लगे दोनों देश
टोक्यो: 12 साल बाद जापान और दक्षिण कोरिया (Japan & South Korea) अपने संबंधों को सुधारने के रास्ते पर चल पड़े हैं. माना जा रहा है कि दोनों देशों को चीन और उत्तर कोरिया का डर सता रहा है, इसलिए अपनी मजबूती को बढ़ाने के लिए पक्की दोस्ती का वादा कर रहे हैं. जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक येओ (Yoon Suk Yeol) ने शिखर सम्मेलन में मुलाकात की. दोनों ने अपने बिगड़े हुए संबंधों को फिर से जगाने का वादा किया.
सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरा पर थे, इस दौरान दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग जैसे कुछ अहम एजेंडे पर बातचीत होनी थी. माना जा रहा है कि अमेरिका के दबाव में साउथ कोरिया अपने 12 साल से बिगड़े रिश्तों को जापान के साथ सही करना चाहता है. उत्तर कोरिया की ओर से बार-बार बैलिस्टिक मिसाइल दागने के वजह से यून ने जापान के साथ सैन्य खुफिया-साझाकरण समझौते को पूरी तरह से सामान्य बनाने के लिए अपना समर्थन भी घोषित किया है.
उत्तर कोरिया ने दोनों देशों की वार्ता से 1 घंटे पहले मिसाइल दागी
रिपोर्ट में कहा गया है कि यात्रा से कुछ ही घंटे पहले उत्तर कोरिया ने अपनी चौथी बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी. गुरुवार को संयुक्त बयान में किशिदा ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु और मिसाइल खतरों के जवाब में जापान और दक्षिण कोरिया ने द्विपक्षीय सुरक्षा वार्ता फिर से शुरू करने का फैसला किया है. यून ने कहा, “मेरा मानना है कि दोनों देशों को उत्तर कोरिया के परमाणु मिसाइल ट्रायल के लिए जवाब देने में सक्षम होना चाहिए.”
दोनों देशों में क्या विवाद था?
दक्षिण कोरियाई ने अपने उपनिवेशीकरण के दौरान जापानी सेना पर महिलाओं को वेश्यालयों में जबरन काम करने का आरोप लगाया था. इस मामले के बाद दक्षिण कोरिया को 2019 में जापान के साथ अपने सैन्य खुफिया-साझाकरण समझौते को रद्द करना पड़ा. दोनों देशों के बीच कड़वाहट एक सदी पहले कोरियाई प्रायद्वीप पर जापान के औपनिवेशिक शासन को लेकर थी. हालांकि 1965 में दोनों देशों के संबंध सामान्य हो गए थे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: China, Japan, North Korea, South korea
FIRST PUBLISHED : March 17, 2023, 13:17 IST
Source link