Haryana Exit Polls: हरियाणा में BJP की वापसी नहीं, जानिए एग्जिट पोल क्या दे रहे संकेत? कम वोटिंग से खेल बदलेगा तो नहीं

हरियाणा में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है. अब तक आए एग्जिट पोल्स पर नजर डालें तो ज्यादातर एग्जिट पोल्स एक ही ओर इशारा कर रहे हैं. न्यूज18 इंडिया पोल्स ऑफ पोल्स के मुताबिक, बीजेपी को 24, कांग्रेस को 58, जेजेपी-आईएनएलडी को 2-2 सीटें मिलती नजर आ रही हैं. रिपब्लिक के एग्जिट पोल के मुताबिक, हरियाणा में बीजेपी को 18-24, कांग्रेस को 55-62, जबकि आईएनएलडी को 2 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 4 सीटें मिलने का अनुमान है.
हालांकि, नतीजे बदल भी सकते हैं. क्योंकि इस बार के विधानसभा चुनाव में वोटिंग काफी कम हुई है. 2014 में जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा को करारी शिकस्त मिली थी, और बीजेपी ने पहली बार वहां सरकार बनाई थी, तब हरियाणा में 76.54% वोटिंग हुई थी. जबकि इस बार वोटिंग 65-66 फीसदी के आसपास नजर आ रही है. यह 2019 विधानसभा चुनाव और 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के आसपास ही है.ऐसा माना जा जाता है कि अगर पब्लिक सरकार से गुस्सा होती, तो बढ़ चढ़कर वोट करती है. जैसा 2014 में हुआ था, जबकि इस बार ऐसा होता नहीं दिख रहा है.
कांग्रेस को कोसते रहे लेकिन…
हरियाणा में 2014 से सरकार चला रही बीजेपी ने चुनाव प्रचार के दौरान डबल इंजन सरकार की परफार्मेंस पर फोकस किया. आरक्षण, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण और वंशवाद को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस की देश की दलित विरोधी पार्टी साबित करने की कोशिश की. क्योंकि राज्य में दलितों की आबादी अच्छी खासी है. पीएम मोदी ने कांग्रेस केा दलालों और दामादों की पार्टी तक बताया. यहां तक आरोप लगाया कि पहले जब यहां कांग्रेस की सरकार हुआ करती थी तो बिना खर्ची और पर्ची किसी को नौकरी नहीं मिली. वहीं, कांग्रेस ने जातिगत सर्वे, आरक्षण जैसा मुद्दा उठाया और हमेशा सरकार पर हमलावर रही.
जनता को लुभाने के लिए चली चाल
जनता को अपने पक्ष में करने के लिए बीजेपी ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी. किसानों को लुभाने के लिए किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 10 हजार करने का ऐलान किया. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं को हर महीने 2000 रुपये भत्ता देने का वादा किया तो बीजेपी ने इसे बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया. अग्निवीरों को को सरकारी नौकरी की गारंटी देने का वादा तक कर डाला. ज्यादातर टिकट नॉन जाट को दिए. कहा तो ये गया कि बीजेपी ने जाट वोट बांटने के लिए कई तरह के गठबंधन करवाए.
Tags: Bhupinder singh hooda, Haryana CM, Haryana election 2024
FIRST PUBLISHED : October 5, 2024, 19:17 IST
Source link