चाय पीते-पीते आया गजब का आइडिया, सीमा ने कुल्हड़ से बना दी ऐसी चीज, अब सरकार भी दे रही ऑर्डरChai kulhad unique udea

रांची. वैसे तो आपने झूमर के बारे में सुना होगा. यह घर की शोभा में चार चांद लगाने का काम करता है, लेकिन आज हम आपको एक बड़ा ही यूनिक झूमर दिखाने वाले हैं. दरअसल, आज हम आपको कुल्हड़ झूमर के बारे में बताने वाले हैं, अक्सर हम कुल्हड़ में चाय पीते हैं, लेकिन झूमर के तौर पर इसका उपयोग देखकर आप भी खुश हो जाएंगे.
झारखंड की राजधानी रांची की रहने वाली सीमा बताती हैं कि हम लोग अपने घरों में खासतौर पर यह बनाने का काम करते हैं. एक कुल्हड़ झूमर बनाने में करीबन 3 से 4 घंटे का वक्त लगता है, तो कई बार लोगों की डिमांड थोड़ी ज्यादा आती है तो 1 दिन का भी पूरा वक्त लग जाता है. इसकी कीमत ₹100 से शुरू होकर 1000 तक रहती है.
ऐसे बनता है कुल्हड़ वाला झूमर
सीमा बताती हैं कि दरअसल लोगों को कुल्हड़ चाय पीकर फेंकते हुए देखती थी. ऐसे में लगता था कि कितना इको फ्रेंडली है, क्यों ना इसी से कुछ अलग किया जाए. मुझे घर को सजाने बड़ा शौक था, तो सोचा क्यों ना कुल्हड़ का ही झूमर बनाया जाए, फिर मैंने कुल्हड़ खरीदे और उसके ऊपर सोहराई व मधुबनी जैसी खूबसूरत पेंटिंग की. इससे वह दिखने में भी बड़ा खूबसूरत लगता है.
इसके बाद इसमें और भी कुछ लटकन व डिजाइन लगाए और थोड़ा डेकोरेट करने के बाद, यह दिखने में काफी में शानदार लग रहा था. झारक्राफ्ट के सहयोग से हम सरकार तक भी यह बेच पाते हैं. सरकार हमसे ऑर्डर लेती है व कोई स्पेशल फंक्शन हो तो इस तरह के आर्डर कई आते हैं. इससे हमारी अच्छी कमाई हो जाती है.
इको फ्रेंडली के साथ खुबसूरती भी
सीमा बताती हैं, यह दिखने में जितना खूबसूरत लगता है, उससे भी बड़ी बात यह है कि पूरी तरह इको फ्रेंडली है. अगर टूटकर गिर भी जाए तो आप इसे कहीं फेक दें तो यह मिट्टी में ही मिल जाएगा और दिखने में भी काफी ट्रेडिशनल लुक देता है. वहीं, झारक्राफ्ट के द्वारा हम अनेकों जगह स्टॉल भी लगाते हैं. लोहरदगा, गुमला और राज्य के अन्य जिलों में स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी करते हैं और वहां से अच्छे खासे ऑर्डर भी आते हैं. महीने की 25,000 रुपए तक कमाई हो जाती है.
Tags: Jharkhand news, Latest hindi news, Local18, Ranchi news, Success Story
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 09:10 IST
Source link